अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रशासन द्वारा मतदाताओं में की जा रही जागरूकता

अमरावती/दि.29– लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढें तथा मतदाताओं में जनजागरूकता हो, इस उद्देश्य से चुनाव आयोग ने कदम उठाया है. स्वीप उपक्रम अंतर्गत अमरावती जिले में एक अनोखा व नवीनतम उपक्रम चलाया जा रहा है. हाल ही में शहर में एक विवाह समारोह के अवसर पर स्वीप विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश मेश्राम, योगेश पखाले, प्रवीण ठाकरे व प्रफुल्ल अनिलकर ने मतदान करना क्यों आवश्यक है तथा प्रत्येक ने मतदान करना ही चाहिए इस बारे में मार्गदर्शन कर जागरूकता की. तथा उपस्थितों को मतदान की शपथ दिलाई गई. विवाह कार्य के समय शपथ देकर एक सामाजिक संदेश देने का कार्य इस समय किया गया.

Related Articles

Back to top button