अमरावती/दि.8-स्थानीय संत कंवरराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेअर सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी सतरामदास जुनिअर कॉलेज का एचएससी मार्च 2022 का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा. इस महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कुल 63 विद्यार्थियों में से 63 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वाणिज्य विभाग में प्रथम क्रमांक पर रोशनी तलरेजा (90.10), द्वितीय क्रमांक पर सुशील करतारी (88.10) व तृतीय क्रमांक पर साक्षी जैन (87.30), चतुर्थ क्रमांक पर हनी वंगानी (84.60), पांचवें क्रमांक पर आओदित्य राखुंडे (82.80), छठवें क्रमांक पर निधी पंजवानी (82.60), सातवें क्रमांक पर पलक पोपली ने 82.10 प्रतिशत अंक हासिल किए. एमसीवीसी विभाग का परीक्षाफल भी इस वर्ष 94.60 फीसदी रहा. इस विभाग में प्रथम क्रमांक पर हर्षदा परतेकी (76.10), द्वितीय क्रमांक पर हर्ष टेकाडे (71.10) व तृतीय क्रमांक पर निकिता सोनोने (68.00) रहे.
उल्लेखनीय है कि इस कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग का परीक्षाफल गत पांच वर्षों से लगातार 90 प्रतिशत से अधिक रहा है. सभी सफल विद्यार्थियों का संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र थावरदास तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार हेमनदास पोपली व अर्जुनदास दादलानी, महासचिव सुरेन्द्र खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष मदनलाल घुंडियाल, समाजकल्याण सचिव गिरीश अरोरा, शिक्षण सचिव हिरानंद मतानी, कार्यकारी सदस्य डॉ. चंद्रभान दारा व गुरुमुखदास खत्री तथा अन्य सदस्यों के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या मंजू आडवानी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.