अमरावती/दि.6– इंडिपेंडेंट अकॅडमी अमरावती व जिला क्रीडा कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 5 मई से 26 मई तक सायन्सकोर फुटबॉल मैदान में फुटबॉल शिविर का आयोजन किया है. ज्यादा से ज्यादा खिलाडी तैयार होने के उद्देश्य से खेल का प्रचार व प्रसार करने व खिलाडियों के भीतर के खेल कौशल, शारीरिक क्षमता, सुप्त गुणों को बढाने के उद्देश्य से इसके साथ फुटबॉल खेल के प्रति रूचि निर्माण होने के लिए उपसंचालक क्रीडा व युवा सेवा अमरावती विभाग, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती, एक विथ फुटबॉल खेल के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में छोटे स्वरूप में मैत्रीपूर्ण स्पर्धा, विविध कला व उपक्रम तज्ञ मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन में ली जा रही है. यह शिविर सुबह और शाम ऐसे दो सत्र में लिया जा रहा है. फुटबॉल शिविर के आयोजक फुटबॉल अकॅडमी अमरावती के अध्यक्ष प्रमोद सोलिव, सचिव दिनेश म्हाला व कार्यकारी मंडल के सदस्य धीरज मिश्रा, बाबुलाल वाले, अनिकेत तिडके, नयन वानखडे से संपर्क कर प्रशिक्षण शिविर में सहभागी होने का आह्वान किया है.