* शिवानी दाणी का आहवान
अमरावती/दि. 12– सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साह से मनाई जा रही है. विविध कार्यक्रम के आयोजन किए गए है. इसी कडी में आज रामकृष्ण मठ नागपुर के स्वामी राघवेंद्रनंद और प्रखर वक्ता शिवानी दाणी का आगमन हुआ. संस्था अध्यक्ष जगदीश गुप्ता तथा प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे ने उनका स्वागत किया. सभी मान्यवरों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अभिवादन किया. दाणी के व्याख्यान का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर और सरस्वती व जीजामाता का पूजन कर किया गया.
इस समय शिवाणी दाणी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने से हम का विचार करने का आहवान किया था. उसी प्रकार राष्ट्र के लिए क्या अर्पण कर सकते हैं, यह विचार भारतवर्ष को गत वैभव प्राप्त करवा देगा. इस समय ईश्वरी गांजरे ने भी सुंदर संबोधन कर सभी को प्रभावित किया. राघवेंद्र स्वामी जी ने कहा कि, जीवन का अर्थ ही वृद्धि, विस्तार और प्रेम का विचार है. शिवराव महाविद्यालय के दल ने सुंदर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया.
इस समय सिपना संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, रवींद्र कडू, जुगल कासट, मोनू खंडेलवाल, संजय मालानी, विजय खंडेलवाल, दीपक मंत्री, मनोज खंडेलवाल के साथ डॉ. प्रवीण मलसने, डॉ. अतुल जोशी, प्रा. स्मिता जीरापुरे, डॉ. पराग गडवे, डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. विजय गुल्हाने, प्रा. रवि रोठकर, डॉ. सचिन इंगोले, डॉ. नितिन शिरभाते, डॉ. विजया शांडिल्य, डॉ. मनीष जाधव, प्राचार्य स्मिता कासट, अजयभाई श्रॉफ, नितेश खंडेलवाल, डॉ. नीलेश गुप्ता उपस्थित थे. संचालन छात्रा श्रेयासिंह ठाकुर, श्रावणी रोटे ने किया. नवमी गुल्हाने व्दारा पसायदान गायन से कार्यक्रम परिपूर्ण हुआ.