मकर संक्रांति का पर्व पंजाबी थीम के साथ धूमधाम से मनाया
प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अमरावती/ दि. 31- हिंदू धर्मानुसार अंग्रेजी कैलेेडर अनुसार साल का पहला त्यौहार मकर संक्रांति पर्व सर्वत्र धूमधाम से मनाया गया. मकर संक्रांति के इस पर्व को देश के कई राज्यों में अलग-अलग नामों से तथा अलग-अलग पध्दति से मनाया जाता है. हाल ही में हमारा राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस भी संपन्न हुआ. विविधता में एकता का प्रतीक भारत देश के इसी मंत्र को दर्शाते हुए प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने मकर संक्रांति का पर्व पंजाबी थीम के साथ धूमधाम से मनाया.
स्थानीय साईनगर स्थित साईरत्न लॉन में आयोजित मकर संक्राति कार्यक्रम के माध्यम से हमारे देश के विभिन्न राज्य में होनेवाले त्यौहाराेंं को प्रस्तुति दी गई. साथ ही सभी त्यौहारों की संस्कृति से सभी को परिचित करवाया गया था. इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षक पंजाब में मनाई जानेवाली लोहडी रहा. जिसमें अंगीठी, गिद्दा, पंजाबी लिबाज, ढोल के साथ स्वागत तथा पंजाबी व्यंजनों का स्वाद यादगार साबित हुआ. उपस्थित सभी महिलाओं ने भांगडा करते हुए एक दूसरे को लोहडी की बधाईयां दी.
पहले आओ, पहले पाओ …इस खेल में श्रध्दा राठी विजयी रही. विविध प्रांत अनुसार ग्रुप गेम खेले गए, जिसमें विद्या बजाज विजयी रही. संक्रांति स्पेशल हौजी खिलाई गई . उखाना स्पेशल प्रतियोगिता में लता मुंधडा ने पुरस्कार जीता. विविधता में एकता का प्रतीक स्वरूप किरण मंत्री व ययाति लढ्ढा ने मराठी वेशभूषा, सीमा राठी व कल्पना राठी ने गुजराती, नम्रता चांडक व आशा मालानी ने दक्षिणी वेशभूषा परिधान की. शिल्पा अग्रवाल, स्वीटी खंडेलवाल, छाया राठी, जया बजाज, शीतल बाहेती, स्नेहा हेडा, मनीषा बंग, कीर्ति चांडक ने पंजाबी परिवेश धारण किया था. तिरंगा लहराने का सम्मान दक्ष अग्रवाल व मिष्ठी खंडेलवाल को दिया गया. पंजाबी परिवेश में उपस्थित सदस्यों में से वंदना चांडक, सूचिता चांडक, जयश्री लढ्ढा, रीता लढ्ढा को शिल्पा अग्रवाल की ओर से पुरस्कार दिए गये. अंत में ययाति लढ्ढा ने सभी का आभार माना. प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा किरण मंत्री, सचिव शोत्रा बांगड ने सभी का स्वागत किया.