अमरावती/दि.29– मुंबई-दिल्ली तथा नागपुर-मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद सुविधापूर्ण समझी जाने वाली मुंबई हजरत निजामोद्दीन राजधानी एक्सप्रेस तथा मुंबई नागपुर दुरंतों एक्सप्रेस को अब स्थायी तौर पर चलाया जाएगा. विशेष यह है कि, इन चारों यानि आने वाली दो तथा जाने वाली दो रेलगाडियों को एक-एक अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित कोच भी जोडा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, मुंबई से दिल्ली तथा नागपुर से मुंबई के बीच यात्रियों की भीडभाड को देखते हुए मध्य रेल्वे ने नागपुर-मुंबई दुरंतों एक्सप्रेस व मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को कुछ माह पहले प्रायोगिक तत्व पर शुरु किया था और इन रेलगाडियों को 31 मार्च 2024 तक ही चलाये जाने की बात कही गई थी. परंतु इन चारों रेलगाडियों को यात्रियों की ओर से मिल रहे जबर्दस्त प्रतिसाद को देखते हुए इन रेलगाडियों में अन्य कुछ एसी कोच जोडते हुए उन्हें स्थायी तौर पर चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है.