चिकित्सा के क्षेत्र में ‘जनार्पण’ का कदम क्रांतिकारी साबित होगा
राकांपा सुप्रीमो शरदचंद्र पवार ने जताया विश्वास
* डॉ.केचे हॉस्पिटल की नई इमारत का लोकार्पण
अमरावती/दि. २६- चिकित्सा के क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं, लेकिन एक युवा डॉक्टर ने जो स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़कर अपनी इच्छाशक्ति के बल पर पेशेंट केयर वर्कर बना लिया है, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा और गर्व का स्त्रोत है. उनकी मंशा ‘जनार्पण’ अस्पताल के माध्यम से अत्याधुनिक सेवाएं देने का है ताकि मरीजों को बेहतर गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिल सकें. इसलिए जनार्पण का कदम चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी होगा, यह बात राकांपा सुप्रीमो शरदचंद्र पवार ने कही. रविवार को निर्धारित दौरे पर रहते हुए उन्होंने राठी नगर स्थित डॉ. नीलेश केचे के ‘जनार्पण अस्पताल’ की नई इमारात का उद्घाटन किया. सांसद शरदचंद्र पवार रविवार को जब अमरावती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए तो अपने व्यस्ततम नियोजन से समय निकालकर जनार्पण अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए.उनके साथ पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भी मौजूद रहे. शरदचंद्र पवार ने रविवार को प्रख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.नीलेश केचे और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. आरती केचे के जनार्पण अस्पताल की नई सुसज्जित इमारात का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर केचे परिवार के जनार्दन केचे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनंदा केचे, भैयासाहेब केचे, पल्लवी केचे, डॉ. नीलेश केचे, डॉ. आरती केचे की ओर से शरदचंद्र पवार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, अनिल ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष सारिका बर्वे, अनिल बर्वे, प्रवीना बर्वे, सुनील बर्वे, सीमा राउत, दिनेश राउत, कुणाल पुंडकर मुख्य रूप से मौजूद रहे. डॉ. केचे दंपत्ति की ओर से पवार को विठ्ठल-रुख्मिणी की एक मूर्ति भेंट की गई. शरदचंद्र पवार ने जनार्पण अस्पताल का निरीक्षण किया और केचे परिवार के सभी सदस्यों के साथ बातचीत की. केचे परिवार द्वारा आयोजित इस छोटे से कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अस्पताल में रविवार ३० अप्रैल से सेवाएं शुरू होंगी और इस नई इमारत में प्रवेश के लिए स्वागत समारोह भी केचे परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
डॉ. केचे ने पवार की सर्जरी की थी
कुछ साल पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार की एक छोटी सी सर्जरी हुई थी, उस वक्त डॉ. नीलेश केचे भी थे. सफल ऑपरेशन के बाद अस्पताल से सकुशल लौटते समय पवार ने डॉ. केचे का आभार व्यक्त किया था और वचन दिया था कि वे डॉ.केचे के अस्पताल के उद्घाटन में अवश्य आयेंगे और उन्होंने यह वादा निभाया.