अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता सूची में बढा महिला व पुरुष मतदाताओं का गुणोत्तर प्रमाण

अंतिम मतदाता सूची में प्रमाण 940 से बढकर 943 पर

अमरावती/दि.1– अक्तूबर 2023 में जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. इसके बाद इस सूची में 54 हजार नये मतदाताओं का पंजीयन हुआ. साथ ही मृत स्थलांतरीतव दो बार दर्ज जैसे मामलों के चलते 47 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गए. जिसके चलते अंतिम मतदाता सूची में 6672 मतदाताओं की वृद्धि हुई. जिनमें 1147 पुरुष तथा 5511 स्त्री मतदाताओं का समावेश रहा. जिसके चलते मतदाता सूची में महिला व पुरुष गुणोत्तर का प्रमाण 940 से बढकर 943 पर जा पहुंचा.
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद बढे मतदाताओं में महिला मतदाताओं का प्रमाण अधिक रहने की बात स्पष्ट हो गई है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कामों को तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है. चुनाव के लिहाज से पहला महत्वपूर्ण चरण मतदाता सूची तैयार करने का होता है. जो अब पूरा हो चुका है. ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दूसरे चरण के तहत निर्वाचन अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों सहित मतदान केंद्र अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा सर्वसुविधायुक्त मतदान केंद्र तैयार करने के काम को गतिमान किया जा रहा है. इसके तहत अब तक 3 बार प्रशिक्षण सत्र निपट चुके है. साथ ही मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं तैयार करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार द्वारा दिये जा चुके है.

* वृद्धिंगत मतदाताओं में 1147 पुरुष व 5511 महिलाएं
अंतिम मतदाता सूची में 6662 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. जिनमें 1147 पुरुषों, 5511 महिलाओं व 4 तृतीयपंथियों का समावेश है. महिला बचत गट, अंगणवाडी सेविका, गृहनिर्माण सोसायटी सहित ‘स्विप’ के जरिए महिला मतदाताओं में लगातार जनजागृति की गई. जिसके चलते मतदाता सूची में स्त्री व पुुरुष के गुणोत्तर प्रमाण में वृद्धि हुई और यह प्रमाण 940 से बढकर 943 पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button