अमरावतीमहाराष्ट्र

बेहोशी की दवा देकर किया विद्यार्थी का अपरहण

कारला रोड की घटना

* विद्यार्थियों में भय का वातावरण
पुसद/दि.27- ट्यूशन क्लास जा रहे कक्षा 10वीं के एक विद्यार्थी को बेहोशी की दवा देकर तीन अज्ञात आरोपियों ने उसका अपहरण किया. यह घटना 25 नवंबर की शाम बसस्थानक से कारला रोड पर घटी. जिसमें विद्यार्थी ने अपने आप को नांदेड से छुडाया और भाग निकला. इस घटना से परिसर के विद्यार्थियों में भय का वातावरण है. वहीं स्थानीय अपराध शाखा के सामने आरोपियों की तलाश किए जाने की चुनौती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संकेत संजय देवसरकर (16, मोती नगर पुसद) यह विद्यार्थी शहर के कोशटवार दौलतखान विद्यालय में कक्षा 10वीं में शिक्षारत है. वह सोमवार को शाम 5 बजे स्थानीय पत्रे लेआऊट स्थित एक ट्यूशन क्लास जा रहा था. वह मोती नगर से अपनी सायकिल पर निकला. रास्ते में उसकी सायकल पंचर हो गई. बस स्थानक से कारला रोड पर लोहारा पाईंट पर खडे एक ऑटो रिक्शा चालक को संकेत ने क्लास तक छोडने की विनंती की. उसी ऑटो में दो व्यक्ति और बैठे थे. ऑटो रिक्शा कारला रोड पर डॉ. धुले के अस्पताल तक पहुंची, जहां संकेत ने कहा मुझे उतार दो इस पर ऑटो चालक ने कहा कि तुम्हारी क्लास हमें मालुम है और ऑटो आगे निकाल लिया. इतने में ऑटो में बैठे दो अन्य व्यक्तियों ने संकेत को बेहोशी की दवा का रुमाल नाक पर लगाकर उसे बेहोश कर दिया और बेहोश संकेत को नांदेड की ओर ले जाया गया. लातुर मार्ग पर लघुशंका के लिए दोनों व्यक्ति उतरे इतने में संकेत को होश आया और उसे महसुस हुआ कि उसका अपरहरण हुआ है. ऐसा महसुस होते ही उसने हिम्मत कर पूरी ताकत लगाकर नांदेड के चौक की ओर भागना शुरू किया.
दोनोें ही व्यक्तियों ने संकेत का पीछा किया. इतने में एक ऑटो रिक्शा आया. संकेत ने ऑटो रिक्शा को हाथ दिखाकर रुकाते हुए उससे विनंती करते हुए कहा कि मुझे चौक तक छोड दें. चौक पर पहुंचकर संकेत ने अपने भाई सुदेश देवसरकर को फोन लगाया और उसे वहां बुला लिया. मंगलवार को दोपहर 3 बजे संकेत अपने घर पर पहुंचा. संकेत का अपरहरण किसने किया? क्यों किया? इस बात का पता नहीं चल पाया. पुसद पुलिस स्टेशन में अपरहरण का मामला दर्ज किया गया. पुलिस व्दारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Back to top button