अमरावतीमुख्य समाचार

‘उस’ युवक ने महिला की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या

परतवाडा के होटल में लगाई थी फांसी

* ब्लेकमेलर महिला एजंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
* महिला के खिलाफ अकोट थाने में भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के दो मामले
परतवाडा/अचलपुर/दि.5 – परतवाडा के स्थानीय बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में अकोला जिले के अकोट निवासी प्रवीण मुरलीधर सरोदे (उम्र 43) ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया था. मृत्यु पूर्व लिखे इस पत्र में एक महिला एजंट द्वारा लगातार प्रवीण सरोदे को धोखाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी देने की बात लिखी गई है. इसी के चलते आत्महत्या करने का जिक्र भी पत्र में किया गया. उक्त मामले में मृतक प्रवीण के बहनोई डॉ. ज्ञानेश्वर मानकर की शिकायत पर पुलिस ने कल मंगलवार को एक महिला एजंट के खिलाफ भादंवि की धारा 306 के तहत आत्महत्या हेतु उकसाने का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रवीण सरोदे की आत्महत्या से 2 दिन पहले ही अकोट थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत के बाद 16 जून को प्रवीण सरोदे ने परतवाडा के होटल में आत्महत्या कर ली थी. इससे 2 दिन पूर्व झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने को लेकर आरोपी महिला और प्रवीण सरोदे ने अकोट थाने में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी थी. तब पुलिस ने असंज्ञेय (एनसी) अंतर्गत मामला दर्ज किया था. वहीं अब पता चला है कि, उक्त महिला पर धोखाधड़ी के दो मामले पहले से ही दर्ज है. इस मामले में थानेदार संदीप चौहान ने बताया कि, आरोपी महिला यह तहसील कार्यालय में एजंट का काम करती है. प्रवीण ने किसी काम के लिए महिला को 15 हजार रुपये दिए थे. लेकिन काम नही होने पर जब रुपये वापस मांगे, तो रुपए देने की बजाय वो विविध मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी. 35 वर्षीय आरोपी महिला विवाहित है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब बरामद किया तब उसमे महिला आरोपी का नाम लिखा मिला था. जाँच पड़ताल में पता चला कि महिला इसी तरह से लोगो को ब्लैकमेल किया करती थी. महिला के खिलाफ अकोट थाने में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज होने की जानकारी भी पुलिस सूत्रों ने दी है.

Back to top button