अमरावती

युवक ने वनप्लस कंपनी को लगाया चूना

3.78 लाख के मोबाइल हैंडसेट का फ्रॉड

अमरावती/दि.23- वनप्लस कंपनी के जवादे मंगल कार्यालय बसस्टैंड रोड के गोदाम से 19 मोबाइल हैंडसेट और एक डिजिटल घडी के फ्रॉड में पुलिस ने आरोपी युवक को नामजद किया है. यह घटना 20 अप्रैल को हुई थी. पुलिस ने सोमवार को कंपनी के लीगल कार्यकारी अधिकारी मयूर शिंदे की शिकायत पर दफा 381 के तहत आरोपी उत्कर्ष जवलकर के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि, एनटैक्स प्रा.लि. के गोदाम से ग्राहक को डिलेवरी देने के लिए हैंडसेट रखे गए थे. जिसमें वनप्लस के अलावा रियलमी और सैमसंग के भी मोबाइल सेट चुरा लिए. कंपनी ने लगभग 3.78 लाख रुपए कीमत बताई है. सिटी कोतवाली में आरोपी उत्कर्ष के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे जांच पीएसआई पूजा खांदेकर कर रही है.

Back to top button