* एक बार फिर पर्यटकों की उमडने लगी भीड
* सभी 13 दरवाजों पर आकर्षक रोशनाई का भी इंतजाम
अमरावती/दि.25– मोर्शी के पास सिंभोरा स्थित अप्पर वर्धा बांध में एक बार फिर जलस्तर बडी तेजी से बढ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए बांध प्रशासन द्वारा अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजोें को 60 सेमी तक खोल दिया गया है और बांध से वर्धा नदी में प्रति सेकंड 1256 घनमीटर पानी की निकासी की जा रही है. रविवार की सुबह अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजों को खोलकर जलनिकासी शुरू किये जाने की जानकारी मिलते ही इस नजारे को देखने के लिए पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड अप्पर वर्धा बांध पर उमड पडी. जहां पर व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कडा बंदोबस्त लगाया गया था. वहीं पर्यटकों को लुभाने और उन्हें नयनाभिराम दृश्य दिखाने के लिए बांध प्रशासन द्वारा बांध के हर एक दरवाजे पर अलग-अलग रंगोंवाली रोशनाई की गई. जिससे बांध से निकलनेवाला पानी सप्तरंगी रंगों में नहाया हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर पर्यटक बडे आल्हादित हो रहे है.
बता दें कि, इस समय बांध में 452.66 दलघमी जलसंग्रहण हो चुका है, जो कुल संग्रहण क्षमता की तुलना में 80.25 फीसद है. साथ ही बांध का जलस्तर 341.20 मीटर तक जा पहुंचा है. साथ ही बांध में प्रति सेकंड 1031 घनमीटर पानी की आवक हो रही है. जिसे देखते हुए बांध के सभी 13 दरवाजों को 60 सेमी तक खोलते हुए वर्धा नदी में प्रति सेकंड 1256 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है.