अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान के चलते शहर की सडकों पर रहा सन्नाटा, बाजार रहे बंद

अमरावती/दि.26- लोकसभा चुनाव हेतु आज हुए मतदान के लिए सरकार द्वारा एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया था. वहीं व्यापारियों ने ही स्वयंस्फूर्त रुप से अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए मतदान की प्रक्रिया में बढ-चढकर हिस्सा लिया. शहर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने के चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था.
उल्लेखनीय है कि, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु सभी कामगारों व कर्मचारियों को एक दिवसीय सवैतनीक अवकाश देने के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किये गये थे. जिसके चलते कामगारों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी उद्योजकों व व्यापारियोें ने आज अपने-अपने प्रतिष्ठानोें को बंद रखा. ऐसे में आज सुबह से शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्र पूरी तरह सन्नाटे में दिखाई दिये और शहर के सभी प्रमुख मार्ग पूरी तरह से सुनसान रहे. वहीं शहर के रिहायशी इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों की ओर जाने वाले रास्तों पर अच्छी खासी चहल-पहल दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button