अमरावतीमुख्य समाचार

कथास्थल व परिसर में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर व मौजूदगी

सीपी रेड्डी ने जारी किया प्वॉईंट टू प्वॉईंट ड्यूटी का विस्तृत ब्यौरा

* मातहत अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
* पुलिस सहित होमगार्ड व एचवीपीएम वॉलेंटीयर्स के साथ ही स्वयंसेवकों की फौज रहेगी तैनात
* किसी भी आपात स्थिति से निपटने टोईंग वाहन, दमकल व एम्बुलेंस वाहनों की भी पूरी तैयारी
अमरावती/दि.14 – परसो शुक्रवार 16 दिसंबर से भानखेडा मार्ग स्थित हनुमान गढी में शिवमहापुराण कथा का भव्य-दिव्य आयोजन शुरु होने जा रहा है. जिसमें अमरावती शहर व जिले सहित अन्य शहरों व दूसरे राज्यों से भी भाविक श्रद्धालुओं के आने तथा इस आयोजन में करीब 10 लाख भाविक श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने का अनुमान है. ऐसे में आयोजन स्थल पर होने वाली लोगों और वाहनों की भीडभाड को देखते हुए शहर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था किए जा रहे है. जिसके तहत कथास्थल के मुख्य पंडाल व परिसर सहित आसपास के पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर और मौजूदगी रहेगी. जिसके लिए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल सहित सहायक पुलिस आयुक्तों व यातायात विभाग के साथ मिलकर तमाम आवश्यक नियोजन किया है. जिसके तहत हनुमान गढी एवं आसपास के पूरे परिसर में लगाए जाने वाले प्वॉईंट टू प्वॉईंट ड्यूटी का नियोजन करने के साथ ही किस स्थान पर कितने पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे. साथ ही पूरे परिसर में कितने गश्ती वाहनों के जरिए कितने पुलिस पथकों द्वारा लगातार गश्त लगाई जाएगी. इसका भी विस्तृत नियोजन किया गया है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा किए गए नियोजन को देखते हुए कहा जा सकता है कि, सीपी रेड्डी ने 5 दिन तक चलने वाले शिवमहापुराण कथा के आयोजन को ध्यान में रखते हुए बेहद बृहद तरीके से बंदोबस्त का नियोजन तैयार किया है. जिसके तहत कथास्थल के साथ-साथ अमरावती शहर को 10 सेक्टर में विभाजित करते हुए हर सेक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग पुलिस अधिकारियों पर सौंपी गई है तथा प्रत्येक सेक्टर मेें पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति का नियोजन किया गया है. इस आयोजन के मद्देनजर कथा पंडाल व परिसर के सभी रास्तों पर तैनात किए जाने वाले कडे पुलिस बंदोबस्त के तहत 1200 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों तथा 800 महिला व पुरुष होमगार्ड की तैनाती की गई है. साथ ही मुख्य कथा पंडाल के ठीक सामने 6 फीट की उंचाई पर 40 बाय 60 के क्षेत्रफल वाला पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है और पूरे परिसर में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. जिन्हें परिसर में बनाए गए पुलिस कंट्रोल रुम से जोडा गया है. इस जरिए इस पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर और मौजूदगी रहेगी.

* एम्बुलेंस व दमकल वाहनों के साथ ही वायरलेस नेटवर्क की तैनाती
शिवमहापुराण कथा के आयोजन दौरान किसी भी आपात व अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस एम्बुलेंस वाहन और दमकल वाहनों की भी तैनाती रहेगी. इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों के बीच आपसी संवाद सुचारु रखने हेतु इस परिसर में वायरलेस नेटवर्क को भी तैयार किया गया है. क्योंकि इस परिसर में मोबाइल नेटवर्क काफी कमजोर है. साथ ही एक ही समय पर लाखों लोगों के मोबाइल इस परिसर में रहने के चलते मोबाइल टॉवर व नेटवर्क के और भी ठप्प पड जाने की आशंका है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क की भरोसे रहने की बजाय अपना वायरलेस नेटवर्क तैनात कर दिया है. जिसके जरिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे के साथ वॉकी-टॉकी के माध्यम से संपर्क में बने रहेंगे और इस परिसर में बनाए गए पुलिस कंट्रोल रुम का सीधा कनेक्शन अमरावती पुलिस आयुक्तालय के कंट्रोल रुम से रहेगा.

* कहां पर कितने अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे तैनात?
– हनुमान गढी (सेक्टर – 1 व 2)
शिवमहापुराण कथा के आयोजन स्थल हनुमान गढी में सबसे अधिक पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. इस परिसर को दो सेक्टर में विभाजित किया गया है. जिसके पहले सेक्टर में मुख्य कथा पंडाल व स्टेज के पास स्थित वीआईवी पार्किंग और मुख्य मार्ग का समावेश किया गया है. जहां पर पीआई पंकज तामटे के नेतृत्व में 6 एपीआई व पीएसआई तथा 31 पुलिस कर्मचारी मुख्य स्टेज व पार्किंग स्थल सहित मुख्य मार्ग पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा दूसरे सेक्टर में हनुमान गढी की मुख्य पार्किंग का समावेश है. जहां पर वाहनों के आने-जाने हेतु 20 लेन बनाए गए है. साथ ही मातोश्री वृद्धाश्रम व जवादे के खेत में भी पार्किंग की व्यवस्था है. इन तीनों पार्किंग स्थलों का जिम्मा पीआई राउत पर सौंपा गया है. जिनके नेतृत्व में 3 पीएसआई व 30 पुलिस कर्मी सहित हव्याप्रमं के 50 वॉलेंटीयर्स तथा आयोजकों द्वारा बनाई गई वाहतुक समिति के 35 वॉलेंटीयर्स तैनात किए जाएंगे.
– छत्री तालाब उडानपुल से हनुमान गढी (सेक्टर- 3)
छत्री तालाब से हनुमान गढी की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रहे और कही पर भी यातायात में कोई व्यवधान पैदा न हो, इस बात के मद्देनजर छत्री तालाब से हनुमान गढी के बीच शहर यातायात पुलिस विभाग के पीआई मनीष ठाकरे व पीआई डोपेवाड के नेतृत्व में 4 एपीआई व पीएसआई तथा 31 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. इस मार्ग पर प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और पूरे रास्ते पर कही पर कही भी वाहनों को बीच में रुकने नहीं देंगे. साथ ही छत्री तालाब उडानपुल और मंगलधाम उडानपुल के नीचे बैरिकेटींग करते हुए केवल कथा में शामिल होने जा रहे भाविकों के वाहनों को ही आगे बढने देंगे. इसके अलावा अन्य यातायात को दूसरी ओर मोड दिया जाएगा.
– छत्री तालाब उडानपुल से फरशी स्टॉप (सेक्टर- 4)
छत्री तालाब उडानपुल से दस्तूर नगर होते हुए फरशी स्टॉप के बीच पीआई कुलट के नेतृत्व में बंदोबस्त तैनात किया गया है. जिनकी सहायता के लिए 5 एपीआई व पीएसआई तथा 30 पुलिस कर्मियों का दल तैनात रहेगा. इस दल द्वारा दस्तूर नगर चौक पर बैरिकेटींग करने के साथ ही फरशी स्टॉप, यशोदा नगर व बायपास रोड की ओर से आने वाले यातायात का जिम्मा संभाला जाएगा. साथ ही दस्तूर नगर चौक स्थित गौरक्षण मैदान के पार्किंग स्थल की भी जिम्मेदारी संभाली जाएगी. इसके अलावा दस्तूर नगर से लेकर कंवर नगर व राजापेठ चौक के बीच सडक किनारे कोई भी वाहन पार्क न हो और कोई फूटकर व्यवसायी अपने हाथठेले न लगा सके. इसकी ओर भी ध्यान दिया जाएगा.
– दस्तूर नगर से यशोदानगर व चपराशीपुरा (सेक्टर- 5)
दस्तूर नगर चौक से लेकर यशोदानगर चौक होते हुए चपराशीपुरा व पुराना बियाणी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारु रहे, इस हेतु 20 पुलिस कर्मियों का दल यातायात बंदोबस्त हेतु तैनात किया गया है. जिसके तहत 2 पुलिस कर्मियों द्वारा पूरे परिसर में पेट्रोलिंग की जाएगी. साथ ही यशोदानगर चौक, चपराशीपुरा चौक, पुराना बियाणी चौक, वेलकम टी-प्वॉईंट, पंचवटी चौक, अर्जुन नगर टी-प्वॉईंट, होटल गौरी इन व शेगाव नाका चौक पर शेष पुलिस कर्मियों की फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाई जाएगी.
– दस्तूर नगर चौक से एमआईडीसी व बडनेरा (सेक्टर- 6)
दस्तूर नगर चौक से एमआईडीसी चौक होते हुए बडनेरा की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु पीएसआई चव्हाण के नेतृत्व में 18 पुलिस कर्मियों के दल को तैनात किया गया है. जिसके तहत दो पुलिस कर्मचारियों द्वारा दस्तूर नगर चौक से पुराना बायपास होते हुए लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. वहीं शेष पुलिस कर्मियों की एमआईडीसी चौक, जुना बायपास टी-प्वॉईंट, बगीया टी-प्वॉईंट, जुनी बस्ती बडनेरा के अलमास गेट, बडनेरा रेल्वे स्टेशन, जयहिंद चौक, यवतमाल टी-प्वॉईंट व अकोला टी-प्वॉईंट पर फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाई जाएगी.
– गर्ल्स हाईस्कूल चौक, डीपो परिसर व राजकमल चौक (सेक्टर- 7)
गर्ल्स हाईस्कूल चौक, डीपो परिसर व राजकमल चौक परिसर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु पीएसआई शहाणे के नेतृत्व में 20 पुलिस कर्मियों का दल बंदोबस्त हेतु तैनात किया गया है. जिसके तहत गर्ल्स हाईस्कूल चौक, एसटी डिपो, रेल्वे स्टेशन चौक, राजकमल चौक, इर्विन चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, चुना भट्टी टी-प्वॉईंट व जवाहर गेट जैसे स्थानों पर पुलिस कर्मियों की फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही दीपक चौक, चौधरी चौक व चित्रा चौक पर भी जरुरत पडने पर पेट्रोलिंग हेतु पुलिस कर्मी भेजे जाएंगे.
गद्रे चौक, नवाथे चौक व साई नगर चौक (सेक्टर- 8)
गद्रे चौक से नवाथे चौक होते हुए साई नगर चौक के बीच यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु दो पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जो इस पूरे परिसर में पेट्रोलिंग करने के साथ ही गोपाल नगर टी-प्वॉईंट पर फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी देते हुए तीनों ओर से आने वाले यातायात नियंत्रित करेंगे.
– कोंडेश्वर टी प्वॉईंट से भानखेडा स्टॉप (सेक्टर- 9)
कोंडेश्वर टी प्वॉईंट से कोंडेश्वर मंदिर होते हेतु भानखेडा स्टॉप की ओर आने वाले रास्ते पर पीआई अढाउ व पीआई देशमुख के नेतृत्व में 2 पीएसआई व 21 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. जिसके तहत पीआई अढाउ 2 पुलिस कर्मियों के साथ पूरा समय इस मार्ग पर पेट्रोलिंग करेंगे. वहीं पीआई देशमुख कोंडेश्वर टी प्वॉईंट पर 1 पीएसआई व 8 पुलिस कर्मियों के साथ बैरिकेटींग पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा कोंडेश्वर मंदिर, कोंडेश्वर मंदिर गेट, राणा फार्म हाउस, गोविंदपुर गांव, भानखेडा गांव व भानखेडा टी-प्वॉईंट पर पुलिस कर्मियों द्वारा फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी व पेट्रोलिंग की जाएगी.
– भानखेडा से नालंदा व चांदूर रेल्वे मार्ग (सेक्टर- 10)
भानखेडा गांव से नालंदा टी प्वॉईंट होते हुए चांदूर रेल्वे की ओर जाने वाले रास्ते पर पीआई अढाउ व पीआई मेश्राम के नेतृत्व में 2 एपीआई व पीएसआई तथा 17 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके तहत पीआई अढाउ 2 पुलिस कर्मियों के साथ पूरे परिसर पर नजर रखेंगे. वहीं भानखेडा टी प्वॉईंट पर पीआई मेश्राम 1 पीएसआई व 4 पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा कथास्थल के सामने स्थित पार्किंग से बाहर निकलने वाले गेट क्रमांक 1 व 2 तथा रत्नापुर मार्ग, वैष्णव देवी मंदिर, भानखेडा टी-प्वॉईंट, नालंदा टी प्वॉईंट, आईटीआई बोर्ड, भानखेडा खु. गांव तथा पोहरा गांव टी प्वॉईंट के बीच शेष पुलिस कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग व फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी तैनात की जाएगी.

* परिसर में 4 स्थानों पर तैनात रहेंगे फोरविलर टोईंग वाहन
पूरे परिसर में आने-जाने के दौरान यदि किसी चारपहिया वाहन में कोई तकनीकी खराबी आती है और रास्ते में बंद पडने वाले वाहन की वजह से वाहनों की आवाजाही में व्यवधान पैदा होता है, तो ऐसे वाहनों को तत्काल रास्ते से हटाकर कही अन्यत्र ले जाने हेतु 4 स्थानों पर फोरविलर टोईंग वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे और गश्त पर रहने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा वॉकी टॉकी के जरिए इस संदर्भ में सूचना मिलते ही टोईंग वाहन को तुरंत संबंधित स्थान पर भेजा जाएगा. इसके तहत कार्यक्रम स्थल से कोंडेश्वर टी प्वॉईंट, भानखेडा बु. टी प्वॉईंट से भानखेडा खु. गांव, नालंदा आईटीआई बोर्ड टी प्वॉईंट तथा छत्री तालाब फिक्स प्वॉईंट पर 4 टोईंग वाहन पुलिस कर्मियों के पथक के साथ तैनात किए गए है.

Related Articles

Back to top button