अमरावती

पीडीएमसी की इमारत से कुदने वाला चोर जख्मी

अमरावती/दि.20 – डॉ.पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज में कभी कभार चोरी की घटनाए घटीत होती रहती है. जिससे यहां के सुरक्षाकर्मी वार्ड में आने जाने वाले हर एक व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए है. सुरक्षाकर्मियों की इसी सतर्कता के चलते 16 सितंबर की रात पीडीएमसी के दूसरे माले पर स्थित एक वार्ड में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक का पीछा किया. खुद को बचाने के चक्कर में चोरी करने वाले युवक ने अस्पताल की इमारत से कुदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे जमीन पर गिरने से गंभीर घायल हो गया. गाडगे नगर पुलिस ने चोर को ताबे में लेकर इलाज के लिए इर्विन में भर्ती किया है.
शुभम नंदुभाऊ हांडेकर (21, वडाली) यह पीडीएमसी के वार्ड में चोरी कर अस्पताल की इमारत से कुदकर भागने का प्रयास करने वाले आरोपी का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की रात 10 बजे सुरक्षा कर्मचारी दिनेश भालचक्र यह दूसरे माले पर स्थित वार्ड में देखरेख कर रहा था इसी दौरान उसे आरोपी शुभम हांडेकर यह नींद में रहने वाले मरीज की जेब टटोलते हुए दिखाई दिया. सुरक्षा कर्मचारी ने अपने अन्य सहकर्मचारी को बुलाया. यह बात आरोपी शुभम के ध्यान में आते ही उसने वार्ड से भागने का प्रयास किया. सुरक्षा कर्मचारियों ने उसका पीछा किया. सुरक्षा कर्मियों से खुद को बचाने के लिए शुभम दूसरे माले पर से नीचे कुदा. नीचे गिरने से शुभम गंभीर घायल हो गया और उसका एक पैर फैक्चर हुआ. सुरक्षा कर्मियों ने इस घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी. गाडगे नगर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल शुभम को ताबे में लिया और उसे इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती किया. पीडीएमसी के सुरक्षा कर्मी व्दारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने शुभम के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया है. फिलहाल शुभम पर इर्विन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button