अमरावती

तीन चोर गिरफ्तार, 3.50 लाख का माल बरामद

मुख्य आरोपी की पुलिस को तलाश

अमरावती-/ दि.10   विभिन्न तरह की मशीन , पानी की मोटर, केबल, घरेलू सामग्री, व्यावसायिक गैस सिलेंडर जैसी चोरी की गई 3 लाख 42 हजार रुपए कीमत की सामग्री गाडगे नगर पुलिस ने बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
सबसे पहले पुलिस ने जमील खान दिलावल खान (32, आजाद नगर) को गिरफ्तार किया. कडी पूछताछ में उसने वसिम शहा लुकमान शहा की सहायता से चोरी करने का अपराध कबुल किया और चोरी का माल वसिम शहा लुकमान शहा ने ही बेचा है, ऐसा पुलिस को बताया. चोरी का माल शाहरुख शहा लुकमान शहा ने यातायात कर अन्य जगह पहुंचाया. इसके कारण लुकमान शहा व शाहरुख शहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में 16 जगह चोरी करने की बात तीनों चोरों ने कबुल कर ली. इन तीनों के साथ कबाडा व्यापारियों के पास से ग्राईंडर, वेल्डिंग, कटर मशीन, सिलेंडर, एल्युमिनयम वायर, गिझर, ड्रील मशीन, बोअर मशीन, केबल ऐसा माल बरामद किया, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दी. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. चोरों से और अन्य चोरी की घटनाएं उजागर होने की संभावना भी थानेदार आसाराम चोरमले ने व्यक्त की है. यह कार्रवाई गाडगे नगर के डीबी स्क्वाड ने की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता ज्ञानेश्वर शंकरराव धर्माले (47) के रजनी मंगल कार्यालय के पास मकान का निर्माण कार्य शुरु रहने के कारण उन्होंने बोअर करवाया. उसमें एक मोटर लगाई थी. वह मोटर केबल के साथ चोरी हो गई थी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस तहकीकात कर रही थी और इस बीच तीनों चोर पुलिस के हत्थे चढे, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button