अमरावतीमहाराष्ट्र

पं. प्रदीप मिश्रा जी के आदेश से शिव महापुराण कथा का समय बदला

6 से 12 मई तक आयोजन सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक

परतवाडा/ दि. 13– परतवाडा के प्रतिष्ठित जयस्वाल परिवार द्बारा स्व. नंदकिशोर बलबद्रलाल जयस्वाल परिवार द्बारा स्व. देवकाबाई नंदकिशोर जयस्वाल की स्मृति में ओमप्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल और प्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल द्बारा आयोजित शिव महापुराण कथा के समय में बदलाव किया गया है. अंतरराष्ट्रीय शिव महापुराण कथाकार पंडित मिश्रा के मुखारविंद से इस भव्य धार्मिक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है.
शिव महापुराण कथा जो 5 मई से 11 मई तक होेनेवाली थी, वह अब पंडित प्रदीप जी मिश्रा के आदेशानुसार 6 मई से 12 मई तक 7 दिन तक होगी. कथा का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रखा गया है. यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई. इस भव्य दिव्य आयोजन की भव्यता और इस आयोजन में आनेवाले हजारों भाविक भक्तों की उपस्थिति को देखते हुए नियोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में होने जा रहे कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था हेतु 11 मई की शाम 6.30 बजे निर्णायक स्वरूप एवं कार्यो की पूर्ति हेतु भोजन समिति कलश यात्रा समिति की सभा का आयोजन होटल कोर्णाक में किया गया. शिव महापुराण कथा के आयोजन का मुख्य कार्यालय होटल कोर्णाक चिखलदरा स्टॉप के पास परतवाडा है. इसी मुख्य कार्यालय में इस भव्य दिव्य आयोजन का नियोजन करने के लिए सभी समितियों की लगातार बैठकें की जा रही

Related Articles

Back to top button