अमरावती

टीना ग्वालानी की सीबीएसई परीक्षा में सफलता

पूज्य सिंधी पंचायत ने किया सत्कार

अमरावती/ दि. 26-स्थानीय तखतमल स्टेट स्थित हरेश टेक्सटाईल के संचालक झुलेलाल नगर निवासी तीरथदास ग्वालानी व निर्मलादेवी ग्वालानी की बेटी टीना ने सीबीएसई बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किए. टीना एस.एफ.एस. स्कूल की छात्रा है. वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षको को दिया.
टीना की सफलता पर रविवार को स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत व समाज द्बारा उसका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर चंदुमल बिल्दानी, तीरथदास ग्वालानी, मंजू ग्वालानी, गोपीचंद केवलानी, मोहन बजाज, अशोक दुल्हानी, टेकचंद केसवानी, घनश्याम ग्वालानी, सुरेश गिडवानी, महेन्द्र सचदेव, प्रकाश सिरवानी, शैलेन्द्र मेघवानी, गोलू बजाज, महादेव ग्वालानी, सी.ए. हैरी चेलानी, हरीश ग्वालानी, नीरज जेसवानी, रवि ग्वालानी, बलराम उत्तवानी उपस्थित थे.

Back to top button