कल पीएम मोदी साधेंगे जिलाधीश शैलेश नवाल से संवाद
काम करने के दौरान आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा करेंगे.
कोविड उपायों को लेकर ली जायेगी जानकारी
अमरावती/दि.19- इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजाना ही अलग-अलग राज्यों में सर्वाधिक कोविड संक्रमण रहनेवाले जिलों के जिलाधीशों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए हालात का जायजा लिया जा रहा है. इसके तहत कल 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल सहित करीब 50 जिलाधीशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद साधा जायेगा. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी सभी जिलाधीशों से उनके जिलों में कोविड संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अब तक किये गये उपाययोजनाओं एवं काम करने के दौरान आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा करेंगे.
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग से एक दिन पहले इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल के साथ बातचीत करते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, यूं तो कोविड टेस्टिंग, कोविड संक्रमित मरीजों, संक्रमण की वजह से हुई मौतों तथा संक्रमण को रोकने हेतु किये जा रहे सभी उपायों की जानकारी समय-समय पर ऑनलाईन तरीके से केंद्र एवं राज्य सरकार सहित संबंधित स्वास्थ्य विभाग एवं आयसीएमआर को उपलब्ध करायी जाती है. जहां तक काम करने के दौरान आनेवाली दिक्कतों का मसला है, तो हमने उन दिक्कतों को चुनौती के तौर पर लिया है. यहीं तमाम बातें पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते समय रखी जायेगी. क्या पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोई विशेष तैयारी की गई है, इस सवाल पर उपरोक्त जवाब देने के साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार के दिशानिर्देशा नुसार ही सभी कदम उठाये जा रहे है और अब तक किन-किन निर्देशों पर किस तरह से अमल किया गया और उसके क्या परिणाम रहे, यहीं जानकारी प्रधानमंत्री को दी जायेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से अन्य कोई विशेष तैयारी नहीं की गई है.