चांदूर रेलवे/दि.27– लोकसभा के वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में होनेवाले चुनाव के लिए धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था व बीडीएस हाईस्कूल में सुबह व दोपहर ऐसे दो सत्र में उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे के मार्गदर्शन में लिया गया. लोस चुनाव के दूसरे चरण में वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हो रहे है. इसके लिए प्रत्यक्ष मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. इस चुनाव में मतदान केंद्र अध्यक्ष व मतदान अधिकारी ऐसे कुल 900 कर्मचारियों ने पहला प्रशिक्षण लिया. मतदान केंद्र अध्यक्ष व मतदान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर करने वाले काम, विविध फॉर्म कैसे भरें, इस बारे में विस्तार पूर्व मार्गदर्शन पावर प्रेजेंटेशन द्वारा प्राप्त किया. तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी ने मार्गदर्शन किया.
इस समय उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे ने प्रशिक्षणार्थी कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संदर्भ में मार्गदर्शन किया. तथा स्थानीय बीडीएस हाईस्कूल में तहसीलदार पूजा माटोडे, तहसीलदार गोविंद वाकडे के मार्गदर्शन में राजस्व कर्मचारियों ने मतदान केंद्राध्यक्ष व पीआरओ-1 को ईवीएम मशीन, वीवीपैट, मॉकपोल, सीआरसी कैसे करें इस बारे में प्रशिक्षण दिया. चुनावी प्रशिक्षण के लिए धामणगांव रेलवे के संजय गांधी निराधार योजना के तहसीलदार पाटिल, चांदूर रेल्वे चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार अजय बनारसे, नायब तहसीलदार तिवारी, तहसीलदार वासनिक, निवासी नायब तहसीलदार सुधाकर अनासाने, समेत सभी जोनल अधिकारी, मंडल अधिकारी, पटवारी व राजस्व कर्मचारियों ने प्रयास किए.