अमरावती

रेती का अवैध यातायात करने वाला ट्रक जब्त

तिवसा वनविभाग की कार्रवाई

तिवसा/दि.24- तहसील के तलेगांव ठाकूर वन परिक्षेत्र की हद से नदी से अवैध रेती का यातायात करते एक ट्रैक्टर पर तिवसा वनविभाग ने जप्ती की कार्रवाई की.
इस वर्ष सर्वाधिक बारिश होेने से नदी सहित छोटे-बड़े नालों में बड़े पैमाने पर रेती उपलब्ध होेने से तहसील के रेती तस्करों ने रात सहित सुबह के उजाले में यह रेती चुराने का अभियान शुरु किया है. तिवसा महसूल विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद अब भी बड़े पैमाने पर रेती तस्कर तहसील के जावरा, फत्तेपुर,भारवाड़ी, धामंत्री, शेंदुर्जना बाजार इन भागों की नदी नालों से रेती चुरा रहे हैंं. 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे केकरीबन वनविभागपरिसर के तलेगांव ठाकूर से आने ाली नदी से एमएच 27 बीबी 0728 क्रमांक का टैक्टर अवैध रुप से रेती ले जाते पाया गया. इस समय ट्रैक्टर पर तिवसा वन विभाग की ओर से जप्ती की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में चार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी अबिजीत वायकोस, अमोल चौधरी के मार्गदर्शन में एन. डी. राऊत के नेतृत्व में जी. डी. जांभे ने की.

Related Articles

Back to top button