अमरावती/दि.16 – भारतीय सिंधुसभा अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष तुलसी सेतिया का उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय सिंधुसभा अमरावती तथा भारतीय सिंधुसभा महिला मंच की ओर से सत्कार किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल प्रदान कर उनका सत्कार किया.
संस्था के सदस्य डॉ. एस.के. पुंशी ने इस समय कहा कि तुलसी सेतिया ने कुशल संगठक के रुप में सिंधी संस्कृती साहित्य व कला के माध्यम से शहर में जागृती लायी है. भारतीय सिंधु सभा महिला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज ने कहा कि हम सभी को भारतीय सिंधुसभा से जोडकर अचो त डिण वार मनायु नाटक में अभिनय करने का मौका दिया है और तीज त्यौहारों से वाकिफ भी करवाया है. सिंधी सभा महिला मंच की अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी ने भी कहा कि सेतियाजी ने महिलाओं को संस्कृती, सभ्यता व भाषा के विकास के लिए आगे लाया है और हमें समय-समय पर इनका मार्गदर्शन मिलता रहता है.
संस्था के उपाध्यक्ष मोहनलाल मंधानी ने कहा कि सिंधी समाज के अनमोल रतन है तुलसी सेतिया. इन्होंने नागपुर व अमरावती ही नहीं पूरे सिंधी समाज में सिंधियत की अलख जगाई है और हम यही प्रार्थना करते है कि वे इसी प्रकार समाज में सिंधु संस्कृती की सेवा करते रहे. सत्कार समारोह की प्रस्तावना में महिला मंच अमरावती की महासचिव मंजू अडवानी ने कहा कि सिंधी कला साहित्य व ज्ञान तथा भाषा को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य तुलसी सेतिया ने एक एंबेसेडर की भांती किया है. सिंधु संस्कृती की सेवा हेतु अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार व महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी से पुरस्कार प्राप्त सेतियाजी से हमें बहुत कुछ सिंखने का अवसर मिला है.
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ओमप्रकाश सदुपुंशी, उपाध्यक्ष जूमनदास बजाज, सचिव दीपक दादलानी ने भी अपने विचार प्रकट किए. अपने सत्कार के जवाब में सत्कारमूर्ति तुलसी सेतिया ने कहा कि ईष्ट देवता, सतगुरु व संतोे की कृपा से जो भी थोडा बहुत कार्य कर सकता हूं वह मैंने अपनी टीम और शुभचिंतकों के सहयोग के साथ किया है और आगे भी समाज के कार्य को आगे बढावा देता रहुंगा. इस समय अनिता गगलानी, शांती सेतिया, वेद सेतिया, पहल सेतिया उपस्थित थे. सत्कार समारोह का संचालन मंजू अडवानी ने किया तथा आभार सचिव दीपक दादलानी ने माना.