अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नेहरु मैदान के पास फरियादी व उसके मित्र को शासकीय नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 13 लाख रुपए से ठगा. पैसे देकर भी नौकरी न लगने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जिसमें दो महिलाओं का समावेश है.
फरियादी पवन पद्माकर केने (33, काटसुर) व उसका मित्र दुर्गेेश डोईफोडे को सरकारी नौकरी लगवा देने का झांसा आरोपी संभाजी सावंत (55, बदलापुर), मयुर गणेशकर (40, नागपुर) सुरेश प्रकाश डोंगरे (40, महागांव), अजय प्रकाश डोेंगरे (महागांव) व दो महिला ने कहकर बांधकाम विभाग में सरकारी नौकरी लगवा देने के नाम पर दो लोगों से अलग अलग तारीख में 13 लाख रुपए लिये. आरोपियों ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र फरियादी को दिया, लेकिन उन्हें नौकरी का कॉल नहीं आया. आरोपियों को समय-समय पर टेलिफोन कर संपर्क किया तो उन्होंनें टालमटोल के जवाब दिये. आरोपी फरियादी को अमरावती के नेहरु मैदान में मिले थे, वहीं पर उनकी इस बाबत बातचित हुई थी. सरकारी नौकरी लगवाने के झांसे से दोनों युवकों ने उन्हें पैसे दिये, लेकिन नौकरी रही लगी. अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही फरियादी पवन केने ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 468, 467, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.