अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ का उत्कृष्ठ सेवा गौरव पुरस्कार घोषित

प्राचार्य श्रेणी में अमरावती के डॉ. रामेश्वर भिसे, महिलाओं में अकोला जिले की डॉ. पूजा सपकाल का चयन

* कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों 1 मई को प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
अमरावती /दि. 26– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का उत्कृष्ठ सेवा गौरव पुरस्कार 2023-24 घोषित किया गया है. महाराष्ट्र दिन 1 मई को विद्यापीठ परिसर के द्रुकश्राव्य सभागृह में कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते के हाथों समारोहपूर्वक पुरस्कार का वितरण किया जाएगा.

उत्कृष्ठ शैक्षणिक कार्य में विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालय के सर्वसाधारण श्रेणी में प्राचार्यो में अमरावती के शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, महिला आरक्षित श्रेणी में अकोला जिले के बोरगांव मंजू के संत गजानन महाराज कला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा अनिल सपकाल, सर्वसाधारण शिक्षको की श्रेणी में अमरावती के भारतीय महाविद्यालय के डॉ. प्रशांत विघे, महिला आरक्षित श्रेणी में शिक्षको में अमरावती के शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय की डॉ. संगीता इंगोले, विद्यापीठ सर्वसाधारण श्रेणी में शिक्षको में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के संगणक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. मो. अतिक मो. जुनैद, शिक्षको की महिला आरक्षित श्रेणी में विद्यापीठ के वनस्पति शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा नाठार, विद्यापीठ प्रथम श्रेणी सर्वसाधारण श्रेणी में अधिकारियों में सहायक कुलसचिव अनिल कालबांडे, महिला आरक्षित श्रेणी में उपकुलसचिव मोनाली तोटे पाटिल के अलावा द्वितीय श्रेणी में परीक्षा विभाग के अधीक्षक सुरेंद्र गुल्हाने, सुनिता मंगरुलकर, तृतीय श्रेणी में कर्मचारियों में कुलसचिव के स्वीय सहायक गजानन पंचवटे, महिलाओं में वित्त विभाग की वरिष्ठ सहायक राजश्री देसली, सभी स्तर के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की श्रेणी में नांदगांव पेठ के स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक ज्ञानेश्वर बारस्कर, कर्मचारियों की महिला श्रेणी में अकोला के सीताबाई कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय की रंजना टाले, चतुर्थ श्रेणी के सर्वसाधारण कर्मचारियों में विद्यापीठ के अतिथि गृह के सिपाही सारंग पोटे को उत्कृष्ठ सेवा देने पर पुरस्कार घोषित किया गया है.

1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर विद्यापीठ में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है. समारोह की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते करेंगे. प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, आंतरशाखीय विद्या शाखा के अधिष्ठाता डॉ. वी.पी. गुडधे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में वार्षिकांक स्पर्धा 2022-23 के विजेता महाविद्यालय का कुलगुरु के हाथों पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button