अमरावती

अमरनाथ से लौटे दर्शनार्थियों का स्वागत किया गया

ढोलताशों की गूंज से पहनाई पुष्पमाला

अमरावती/दि. 21-हिमालय की पहाडियों में विराजित बर्फानी बाबा अमरनाथजी के दर्शन कर लौटे शहर के यशवर्धन डागा, पारस अग्रवाल, सक्षम खत्री, नमन अग्रवाल, हरीश राठी और पार्थ भट्टड का बुधवार की दोपहर आगमन होने पर बडनेरा रेल्वे स्टेशन और वहां से डी मार्ट के पीछे स्थित डागा निवास के सामने ढोलताशे की गूंज में पुष्पमालाएं पहनाकर जोशपूर्ण स्वागत किया गया.
उल्लेखनीय है कि इन नौजवानों ने बर्फानी बाबा के दर्शन बीते बुधवार, 13 जुलाई को ही कर लिए थे, लेकिन वापसी के दौरान मौसम बिगडने से इन्हें 3 दिन पंचतरणी कैम्प से रोक लिया गया था. जिससे परिजनों में चिंता व्याप्त थी, बुधवार, 20 जुलाई को इन सभी युवाओं की वापसी पर सभी हर्षित थे. इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद डागा, प्रवीण अग्रवाल, कन्हैया मंत्री, संदीप राठी, संदीप भट्टड, प्रणय अग्रवाल व परिजन उपस्थित थे.

Back to top button