अमरावती

वुमेन्स अ‍ॅडवेन्चर ग्रुप की व्यावसायिक प्रदर्शनी

मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन

अमरावती -दि.24 वुमेन्स अ‍ॅडवेन्चर ग्रुप द्बारा बडनेरा रोड स्थित सिद्धार्थ मंगलम में 3 दिवसीय व्यावसायिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका दीप प्रज्वलित कर विधिवत श्रीगणेश उद्योजिका सुवर्णा बालापुरे, समाजसेविका सौ. हसीना शहा, ग्रुप के अध्यक्ष सौ. स्वाती बडगुजर, पूर्व लेडी गव्हर्नर कमलताई गवई आदि के हस्ते किया गया. इस समय महिला बचत गट अंबाई की अध्यक्षा मोहिनी जायस्वाल, भाजपा महिला आघाडी की सौ. भारती गायकवाड, पूर्व नगर सेवक गोपाल धर्माले उपस्थित थे.
* तरडेजा ने दी महिला स्वास्थ्य पर जानकारी
डॉ. प्रदीप तरडेजा ने महिला स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. ऐसे ही स्वास्थ्य सुरक्षा फाउंडेशन की सौ. गायत्री तरडेजा ने भी जानकारी दी. शिविर और कार्यशाला को अच्छा प्रतिसाद मिला. कमलताई गवई ने अंबाई संस्था की कार्यशाला और अन्य आयोजनों के लिए विशेष प्रशंसा की. कार्यशाला सफल करने सौ. ज्योति चौधरी, सचिन चव्हाण, प्रशांत कंकाले, सौ. सपना पराये, शिल्पा पराये, रेखा बाभुलकर, रोशनी परिहार, पूनम केचे, शरवरी मनियार, शोभा कंकाले, काजल वरंधानी, हिमांशी आहुजा का सहकार्य मिला. आभार प्रदर्शन सौ. माधुरी सचिन चव्हाण ने किया.

Back to top button