अमरावती/दि.29– लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने नोडल अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके ने मतदान पर बोलू काही इस फेसबुक लाइव शो का आयोजन किया. इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आगामी चुनाव में वोटिंग बढाने के लिए सभी प्रकार से प्रयत्न हो रहे है. विविध उपक्रम क्रियांवित किए जा रहे कलेक्टर सौरभ कटियार ने फेसबुक लाइव शो की प्रशंसा की है. हेमंत यावले के फेसबुक एकाउंट से यह शो आयोजित किया गया.
कलेक्टर सौरभ कटियार ने कहा कि युवा वर्ग सोशल मिडिया के प्रति तगडा रुझान रखता है. इस माध्यम का उपयोग मतदान बढाने में किया जा सकता हैं. इसके सुपरिणाम देखने मिलेगें. कटियार ने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं तक पहुंचने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में सहायता मिलेगी. उन्होनें उपक्रम को उत्तम मनोरंजनात्मक और दर्जेदार बताया. वोटर्स को आकर्षित करने वाला बताया. यह उल्लेखनीय है कि बडे प्रमाण में इस उपक्रम को लाइक्स मिले है. वोटर्स ने जनजागृती करने में सहायता होने की बात डॉ. कैलाश खोडके ने कही.