अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के 67 गांवों में जलकिल्लत का संकट

18 गांवों में प्रशासन द्वारा टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति

अमरावती/दि.6- प्रति वर्ष गरमी के मौसम दौरान जिले के कई ग्रामीण इलाकों को भीषण जलकिल्लत की समस्या का सामना करना पडता है. किंतु बावजूद इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है. इस वर्ष भी जिले के 67 गांव जलकिल्लत की समस्या से जूझ रहे है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. जिसमें से करीब 18 गांवों में प्रशासन द्वारा टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसमें से 17 टैंकर केवल चिखलदरा तहसील के गांवों में जलापूर्ति करने हेतु फेरियां लगा रहे है. फिलहाल बारिश का मौसम शुरू होने में कुछ वक्त बाकी है. ऐसे में आनेवाले कुछ समय तक इन गांवों को इस समस्या से जूझते रहना होगा.

इस वर्ष 99 फीसद बारिश की संभावना

बारिश का मौसम अब शुरू होने में ही है और अगले एक-दो दिनों में मान्सून का आगमन होगा, ऐसी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अनुमान व्यक्त किया गया है कि, इस बार औसत की तुलना में 99 फीसदी बारिश होगी. यानी कुल मिलाकर बारिश की स्थिति समाधानकारक रहेगी.

Back to top button