अमरावतीमहाराष्ट्र

नायगाव, वरूड बगाजी में जलापूर्ति 24 घंटे के भीतर सुचारू

मंगरूल दस्तगीर में महावितरण कार्यालय का सराहनीय कार्य

* 25 से 30 बिजली के खंबे गिरने से तार टूट गये थे
* सहायक अभियंता अख्तर खान के नेतृत्व में किए कार्य
धामणगांव रेलवे/ दि. 23-नायगाव व वरूड बगाजी इस परिसर में 20 अप्रैल की रात जोरदार चक्राधार हवाओें के कारण 25 से 30 खंबे गिरने से जगह- जगह के तार टूट गये थे. ऐसी खतरनाक स्थिति निर्माण हो गई थी. ऐसा होने पर मंगरूल दस्तगीर में महावितरण कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी ने उपकार्यकारी अभियंता राहुल उमरे के मार्गदर्शन में व मंगरूल दस्तगीर के इंचार्ज सहायक अभियंता अख्तर अजीज खान के नेतृत्व में काम करके केवल 24 घंटे में बिजली आपूर्ति सुचारू करने का कार्य किया.
शनिवार 20 अप्रैल को 9 बजे के दौरान जोरदार बारिश हुई. चक्रवती हवाओं के कारण इस भयंकर तूफान ने मंगरूल दस्तगीर मंडल के पांच गांव में बडा नुकसान हुआ है. आंधी-तूफान व बाद में हवाओं सहित बारिश होने से दस्तगीर मंडल के पांच गांवों में बडे प्रमाण में नुकसान किया हैं. आधी-तूफान व हवाओं के साथ बारिश होने से टीनपत्र उड गये तथा अनेक घरों को नुकसान हुआ है. अनेक जगहों पर हवाओं के साथ बारिश होने से बिजली के खंबे गिरने से इस क्षेत्र की जलापूर्ति खंडित हो गई थी. नायगांव गांव में अनेक लघुदाब- 10-15 कनेक्शन के बिजली के खंबे गिर गये थे तथा वरूड बगाजी में भी 8-10 बिजली के खंबे गिर गये थे. इसके अलावा 7-8 डीसी क स्ट्रक्चर झुक गये थे व अनेक स्थानों पर बिजली का तार भी टूटकर गिर पडा. गांव की स्थिति को ध्यान में रखकर 21 अप्रैल को सुबह 7 से सायंकाल 5 बजे तक महावितरण के कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर दोनों गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू की. इस समय महावितरण के सहायक अभियंता अख्तर खान के नेतृत्व में इलेक्ट्रीकल ठेकेदार की संपूर्ण टीम, लाईनमन धीरज पांडे, शशिकांत मते, विशाल मेश्राम, उमेश कांबले, अंकुश पिसे, ठेकेदार कामगार स्वप्निल झोपाटे, रूपेश नीचत, विशेष सहयोगी मनवर मडावी, बबनराव तिजारे, विजयराव नागापुरे, शेख रफीक शेख सुबहान आदि ने दिन रात परिश्रम कर गिरे हुए बिजली के खंबे पूर्व की तरह खडे कर दिए व सभी तार जोडे. ऐसी स्थिति होेने पर केवल 24 घंटे के भीतर रविवार की सायंकाल 5 बजे बिजली आपूर्ति पूर्ववत शुरू की गई. महावितरण के अधिकारी, कर्मचारियों के सराहनीय कार्यो की गांववासियों ने प्रशंसा की .

Related Articles

Back to top button