अमरावतीविदर्भ

लंबित मांगो को लेकर किया गया काम बंद आंदोलन

सरकार का ध्यान खीचने के लिए आंदोलन का दूसरा चरण

प्रतिनिधि/दि.२७
नांदगांव खंडेश्वर- महाराष्ट्र राज्य नगर परिषद में, नगर पंचायत कर्मचारी/संवर्ग कर्मचारी संगठन के बैनर तले कर्मचारियों की लंबित मांगों की पूर्तता करने के लिए एक दिवसीय कामबंद आंदोलन आज किया गया. आंदोलन का यह दूसरा चरण था. सेवार्थ आयडी जिलापरिषद के कर्मचारियों की तरह नगर परिषद/नगरपंचायत कर्मचारियों कोषागार के मार्फत वेतन अदा किया जाए. नगर परिषद, नगरपंचायत कर्मचारियों के खाते खोलकर डीसीपीएस सेवानिवृत्ति अंशदान योजना की रकम जमा करने के लिए मुख्याधिकारी को आदेश देने नप, नगर पंचायत मनपा कर्मियों को सातवे वेतन आयोग के अनुसार आश्वासित प्रगती योजना १०,२०,३० का लाभ दिया जाए. ६ संवर्ग कर्मचारियों की वरियता सूची कर पदोन्नती दी जाए. नगर परिषद, नगर पंचायत के अ,ब,क संवर्ग कर्मचारियों को नायब तहसीलदार पद देने के बजाय नप कर्मचारियों को मुख्यधिकारी पद का मौका दिया जाए. टैक्स व प्रशासकीय व दमकल, स्वच्छता विभाग के अलावा नगर परिषद के वरिष्ठ लिपिक इन कर्मचारियों को २८०० के बजाय ४२०० ग्रेड पे लागू किया जाए. ग्रामपंचायत से नगर पंचायत में समाविष्ट किए गए कर्मचारियों को ग्रामपंचायत की मूल सेवा में ग्राह्य माना जाए. सहित अन्य मांगों को लेकर आज दोपहर २ से ३ बजे तक काली फितियां लगाकर कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. इस अंादोलन में नगर पंचायत कर्मचारी बडी संख्या में शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button