अमरावती

मेलघाट में शैक्षणिक मार्गदर्शन पर कार्यशाला

एकलव्य फाऊंडेशन का स्तुत्य उपक्रम

अमरावती/दि.6- मेलघाट के कोरकू व अन्य आदिवासी समाज के विद्यार्थियों को 12 वीं से आगे की पढाई से आगे क्या व नौकरी के अवसर के बारे में चिलाटी में तीन दिवसीय शैक्षणिक मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन एकलव्य फाऊंडेशन की ओर से किया गया. कार्यशाला में विद्यार्थियों को कृषि, पर्यावरण, वन व्यवस्थापन, पत्रकारिता व उनके अवसर, शिक्षा द्वारा सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक शिक्षा के अवसर व पुणे की शैक्षणिक संस्था व वसतिगृह, मेलघाट से एकलव्य के माध्यम से बाहर शिक्षाग्रहण करने के लिए गए विद्यार्थियों की यशोगाथा बाबत मार्गदर्शन किया गया.
इस कार्यशाला में चिलाटी हातरु क्षेत्र के 12 वीं के 80 विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यशाला का समन्वयन एकलव्य के प्रकाश शेंडे ने किया तो इसके लिए गांव-गांव में जाकर विद्यार्थियों को सूचित करने का काम रमेश मावस्कर के नेतृत्व में किया गया. कार्यशाला की सफलतार्थ सुभाष कासडेकर,सुधीर मावसकर,जमुना बेठेकर, उर्मिला कासडेकर, अनिता कासडेकर, मुकेश सकोम, रंजिता भुसुम, पवन ठाकरे व गजानन दरसिमबे ने प्रयास किया.कार्यशाला के आयोजन हेतु अतुल पाटील पायल झाडे, सायली शेलके, डॉ. नितीन धुर्वे, राम फड, रमेश मावस्कर आदि ने सहयोग किया. कार्यशाला में मार्गदर्शक के रुप में धनंजय सायरे, विशान देवडा, अविनाश मडावी, स्वामी, राम फड, डॉ. नितीन धुर्वे व राम वाडीभष्मे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button