फसल बीमे के लिए युवा सेना ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
हजारों किसान फसल बीमे से वंचित
अमरावती/ दि.7- नांदगांव खंडेश्वर तहसील के बीमा धारक किसानों का अतिवृष्टि से बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस संबंधित शिकायतें कृषि विभाग व बीमा कंपनी के पास भी दर्ज की जा चुकी है, लेकिन फसल बीमे का लाभ अधिकांश किसानों को नहीं मिल पाया है. जिन किसानों को फसल बीमे का लाभ नहीं मिला है, उन किसानों को साथ में लेकर युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया और बीमा देने की मांग की गई.बता दें कि, जिले में सर्वाधिक बारिश नांदगांव तहसील में होने से किसानों की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. वापसी की बारिश ने भी कटाई के लिए आने वाली सोयाबीन का भी नुकसान कर दिया. सभी फसलों का उत्पादन कम होने से 4 हजार बीमा धारक किसानों ने बीमा कंपनी व कृषि विभाग के पास शिकायतें दर्ज की है. जिसपर बीमा कंपनी की ओर से फसलों का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट कंपनी के पास भेजी गई है, लेकिन इनमें से गिने चुने किसानों को ही फसल बीमा का लाभ मिला है. जबकि 3 हजार से अधिक किसान फसल बीमे से वंचित है. इसलिए किसानों को फसल बीमा दिया जाए, इसी बात को लेकर युवा सेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया.
इस समय निवेदन सौंपने वालों में पूर्व सरपंच मधुकर कोठाले, निखिल मोरे, अक्षय राणे, पवन डोफे, शुभम साखी, आशिष भाकरे, आशिष हटवार, चेतन ढगे, अक्षय तुपटकर, पवन खेडकर, अक्षय हिवराले, सूरज गडलिंग, शुभम सावरकर, पंकज रामगांवकर, पवन पुसदकर, अक्षय काकडे, प्रताप साबले, शुभम रावेकर, विक्की बाविसथले, शुभम बावरे आदि उपस्थित थे.