बिल अधिक आने से स्मार्ट मीटर के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र में रोष

वितरण कंपनी को चमक देवरी ग्रामवासियों ने सौंपा ज्ञापन

परतवाडा/दि.9 – ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इन मीटरों के कारण अत्यधिक बिल आने से गरीब नागरिक स्तब्ध हैं. इस संबंध में, चमक बु., चमक खुर्द और देवरी के नागरिकों ने विद्युत वितरण कंपनी पर हल्लाबोल किया. उन्होंने कार्यकारी अभियंता से अपने यहां लगाए गए मीटरों को हटाने की मांग की.
चमक खुर्द, चमक बुद्रुक और देवरी में घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए नागरिकों ने अचलपुर स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. स्मार्ट मीटर लगने के कारण उन्हें अत्यधिक बिल आ रहा है. इससे गरीब मजदूरों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.उन स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी सरपंच पांडुरंग सोलंके, उपसरपंच उमेश रमेश इखे, ग्राम पंचायत सदस्य अभिनव आगे, सदस्य सुनील मोरे, संदीप बरडे, दीपक पाटिल, मयूर निकम, अमोल धर्माले, दत्ता महानकर, देविल जागले, मंगेश देशमुख, प्रदीप पाटिल, चन्द्रशेखर आखुल, सागर काटोले, देवेन्द्र सातंगे, नरेन्द्र सातंंगे और विलास पाटिल ने दी है.

* स्मार्ट मीटर हटाने के लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित
सर्वसाधारण ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. सरपंच गणपत सोलंके की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरम पूर्ण होने से ग्राम पंचायत चमक बु., चमक खु. एवं देवरी गांव में लगे स्मार्ट मीटरों को हटाने, चमक बु. एवं देवरी गांव में कुछ पुराने मीटरों को बदलने पर चर्चा की गई तथा शेष परिवारों के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अभी भी प्रगति पर है. इसे तत्काल रोकने की मांग की गई.

Back to top button