भारत माता के जयघोष से हुआ अनिरुद्ध देशपांडे का हृदयस्पर्शी सम्मान

अमरावती/दि.11 -भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता है. इस विजय से पूरे देश में उल्लास और गर्व का वातावरण निर्माण हुआ. यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी बनेगी. महिलाओं की जिद, मेहनत और क्षमता का यह उत्कृष्ट उदाहरण है. सही योजना और एकजुटता से असंभव दिखने वाला कार्य भी संभव किया जा सकता है यह इस विजय से सिद्ध हुआ. इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे पर्दे के पीछे काम करने वाली टीम, विशेषतः परफॉर्मेंस एनालिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, और यह ज़िम्मेदारी अमरावती के सुपुत्र, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रिकेट खिलाड़ी और छात्र अनिरुद्ध देशपांडे ने सफलता से निभाई. विश्वविजेता का आनंद लेकर अनिरुद्ध सबसे पहले अपने प्रिय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल पहुंचे, जहाँ उनके स्वागत में भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा. मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में आयोजित समारोह में अनिरुद्ध देशपांडे का हृदयस्पर्शी सम्मान किया गया. यह क्षण सभी के लिए गर्व का विषय बना.
इस गौरवशाली उपलब्धि के उपलक्ष्य में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, और अमरावती जिला हौशी क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में 9 नवम्बर, शनिवार को शाम 5 बजे एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के कार्याध्यक्ष एवं अमरावती जिला हौशी क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, कोषाध्यक्ष एवं डीसीपीई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, सचिव प्रा. रविंद्र खांडेकर, अनिरुद्ध के गुरु एवं प्रशिक्षक डॉ. दिनानाथ नवाथे, प्रा. प्रणव चेंडके आदि मान्यवर मंचासीन थे.

Back to top button