विलास इंगोले अध्यक्षता में आझाद हिंद मंडल की वार्षिक आमसभा
शताब्दी वर्ष मनाने संबंधी की गई चर्चा

* गणेशोत्सव 2025 के लिए पुरानी कार्यकारिणी कायम
अमरावती/दि.22 -स्थानीय आझाद हिंद मंडल बुधवारा अमरावती की वार्षिक आमसभा रविवार 20 जुलाई को मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले की अध्यक्षता में हुई. सभा की शुरुआत मंडल के वरिष्ठ सदस्यों के हाथों मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व.हरिभाऊ कलोती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई. इस सभा में आगामी तीन साल के लिए पुरानी कार्यकारिणी कायम रखी है. इसमें अध्यक्ष के रूप में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कार्याध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले, उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अनंतराव गुढे व डॉ. किशोर फुले, कोषाध्यक्ष दिलीप दाभाडे, सचिव दिलीप कलोती, सहसचिव ज्ञानेश्वर हिवसे, संजय मुचलबे, क्रीडा सभापति सतीश चौधरी, सांस्कृतिक सभापति अजित वडवेकर, समाज कल्याण सभापति नंदकिशोर गुम्बले यह पुरानी कार्यकारिणी कायम रखी है. सभा शुरु रहते समय मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने भेंट देकर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया. इसके पश्चात पिछले गणेशोत्सव को उत्तम तरीके से सफल बनाने पर गणेशोत्सव की कार्यकारिणी का अभिनंदन किया गया.
2027 यह मंडल का यह शताब्दी वर्ष रहने से इस शताब्दी वर्ष को किस प्रकार मनाएं, इस पर चर्चा की गई तथा गणेशोत्सव 2025 के सचिव पद पर नीलेश वानखडे, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बेनी, सहसचिव तन्मय पिंजरकर, गणेश अग्निहोत्री, शुभम काशीकर, आर्यन ढोले, आकाश मोहोड का चयन किया गया. सभा में मंडल के सचिव दिलीप कलोती ने वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया. आमसभा में सर्वश्री विलास इंगोले, अनंत गुढे, दिलीप दाभाडे, डॉ. किशोर फुले, चंदू भाऊ पवार, विवेक कलोती, प्रवीण मानेकर, भूषण पुसतकर, संजय मुचलंबे, प्रसाद मोरे ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर राजाभाऊ माजलगांवकर, रामाभाऊ चावंडे, दिवाकर चिखलकर, विवेक कलोती, संतोष बद्रे, सतीश चौधरी, नितीन सराफ, एड. विजय संगेकर, मयूर जलतारे, राजेश जायदे, जयंत कलोती, नंदू गुम्बले, निलेश सराफ, गुड्डू ढोले, संतोष चिखलकर, अजय इंगोले, उदापूरे बंधू, प्रा. गणेश मलोकर, भैया इंगोले, अण्णा करणें, नितिन इंगोले, पांडुरंग रायकवार, राजू हिरपूरकर, सुनील महल्लेे, संजय हिरपूरकर, नंदू मकवाने, सुरेश चिखलकर, अशोक बामनगांवकर, एड. चंदू डोरले, विशाल फाटे, डॉ. आकाश मोरे, जयंत कलोती, विनोद घोडेगांवकर, दीपक इंगले, किरण उदापुरे, नाना उदापुरे, राजा पिंजरकर, सतीश बद्रे, सागर इंगोले, अनिकेत नवघरे, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, किरण विंचूरकर, प्रेमानंद पुसतकर, प्रथमेश बाखडे, कृष्णा हिवसे सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे.





