शहर में खुलेगा एक और पुलिस पेट्रोल पंप
बडनेरा या राजापेठ पर पुलिस पेट्रोल पंप प्रस्तावित

* व्यवसाय की दृष्टि से किसी एक स्थान पर होगा निर्माण
* पेट्रोलियम कंपनी ने दोनों स्थानों पर पूरा किया सर्वेक्षण
अमरावती/दि.30 – पुलिस प्रशासन की तरफ से वेलफेअर की दृष्टि से कोई न कोई पहल होती रहती है. मालटेकडी के पास जिस तरह पुलिस पेट्रोल पंप सफल रहा, उसी तरह अब आयुक्तालय परिक्षेत्र के बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन परिसर में पेट्रोल पंप की योजना प्रस्तावित है. सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम कंपनी ने इस बाबत सर्वेक्षण किया है. अब वे व्यवसाय की दृष्टी से निश्चित करेंगे कि दोनों पुलिस स्टेशन में से कहां पेट्रोल पंप का निर्माण करना उचित रहेगा.
पुलिस विभाग के हर जिलों में पुलिस कल्याण शाखा के जरिए निधि के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते है. अमरावती पुलिस आयुक्तालय की स्थापना होने के बाद अमरावती शहर के मालटेकडी के पास स्थित पुलिस क्वॉर्टर परिसर में पुलिस पेट्रोल पंप का निर्माण किया गया. इस पेट्रोल पंप को शहरवासियों की तरफ से भारी प्रतिसाद मिला. इस कारण पुलिस कल्याण शाखा में प्रतिवर्ष अच्छी खासी निधि जमा होती है और उस निधि से शहर पुलिस प्रशासन के अनेक कार्य पूरे होते है. वेलफेअर की दृष्टि से इस तरह की योजना चलाने का मानस अधिकारियों का रहता है. सूत्रों के मुताबिक अब एक और पेट्रोल पंप शुरू करने का मानस शहर पुलिस प्रशासन का है. इसके पूर्व वर्ष 2021-22 में तत्कालिन पुलिस आयुक्त के समय अमरावती- बडनेरा मार्ग के राजापेठ और बडनेरा पुलिस स्टेशन का पेट्रोलियम कंपनी द्बारा सर्वेक्षण किया गया था. बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन मुख्य मार्ग पर है और यहां वाहनों की आवाजाही 24 घंटे लगी रहती है और इन दोनों पुलिस स्टेशन के परिसर भी काफी बडे है. पुलिस क्वॉर्टर और भूखंड खाली पडे रहने से यहां पेट्रोल पंप का निर्माण प्रस्तावित है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदभार संभालने के बाद वेलफेअर की दृष्टि से कदम उठाना शुरू किया है. सूत्रों केे मुताबिक पेट्रोलियम कंपनी ने बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन परिसर का सर्वेक्षण किया है. अब पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी तय करेंगे कि दोनों पुलिस स्टेशन में से किस स्थान पर पेट्रोल पंप का निर्माण किया तो नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा और व्यापार अच्छा हो सकेगा. इस बाबत पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होने बताया अमरावती और बडनेरा में से किसी एक स्थान पर पेट्रोल पंप का निर्माण करना प्रस्तावित है. अब आगे पेट्रोलियम कंपनी निश्चित करेंगी कि उन्हें इनकम की दृष्टि से कहां पेट्रोल पंप लगाना उचित रहेगा.

* योजना प्रस्तावित
वेलफेअर की दृष्टि से बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन की जगह काफी रहने से और दोनों पुलिस स्टेशन मुख्य मार्ग पर रहने के कारण पुलिस पेट्रोल पंप के लिए पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों द्बारा सर्वेक्षण किया गया है. योजना प्रस्तावित है. कंपनी तय करेंगी कि उन्हें दोनों में से किस स्थान पर पेट्रोल पंप का निर्माण करना उचित रहेंगा.
– अरविंद चावरिया, पुलिस आयुक्त,
अमरावती.





