धामणगांव में अर्चना अडसड मैदान में उतरी

नगराध्यक्ष के लिए वरूड में भी अशोक पंधरे का नामांकन

* चौथे दिन सदस्य पद हेतु 12 पर्चे
* ऑनलाइन नामांकन की संख्या भी बढी
अमरावती/दि.13-नगर परिषद और नगर पंचायत के 2 दिसंबर को होने जा रहे आम चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन प्रत्यक्ष रूप से पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक रही. वरूड, अचलपुर और धामणगांव में नगराध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन किए जाने का समाचार दोपहर 4 बजे तक प्राप्त हुआ था. अचलपुर और धामणगांव में नगराध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अचलपुर में नयना सतीश जोशी ने नगराध्यक्ष के लिए पर्चा दाखिल कर दावा ठोका.
धामणगांव में नगराध्यक्ष के लिए विधायक प्रताप अडसड की बडी बहन अर्चनाअरूण अडसड ने लाव लष्कर के साथ पालिका कार्यालय पहुंच तहसीलदार रूपेश खंडारे के सम्मुख नामांकन के एक से अधिक सेट प्रस्तुत किए. उनके बंधु विधायक प्रतापदादा इस समय उनके साथ थे. समर्थकों ने ‘अर्चना आक्का आगे बढो’ के नारे बुलंद किए.
वरूड पालिका में सदस्य पद के लिए कोई नामांकन आज दाखिल नहीं हुआ, किंतु नगराध्यक्ष पद हेतु अपक्ष उम्मीदवार अशोक पुंजाजी पंधरे ने फार्म जमा कराया. शेंदुरजनाघाट, चिखलदरा, दर्यापुर और नांदगांव खंडेश्वर में जहां आज एक भी नामांकन प्रत्यक्ष रूप से दाखिल नहीं किया गया. वहीं धारणी में 1, मोर्शी में 2, अचलपुर में 5 लोगों ने सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. उसी प्रकार चांदूर बाजार में अपक्ष दिवाकर श्रीकिसन तायवाडे और बीजेपी की वैशाली रावसाहब घुलक्षे ने पर्चे प्रस्तुत कर दिए. चांदूर रेल्वे पालिका में सदस्य के लिए अपक्ष उम्मीदवार प्रियंका सतपाल वरठे ने पर्चा दाखिल कर दावेदारी रखी. धामणगांव रेल्वे में भाजपा के गोपाल शांतिलाल द्विवेदी तथा अंजनगांव सुर्जी में अपक्ष शेख नासिर शेख ईसा ने फार्म भरा. मोर्शी में मनीष प्रफुल कुर्‍हाडे-अपक्ष और कमरुन्नीसा शेख शब्बीर के पर्चे दाखिल किए जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार शाम 4 बजे अमरावती मंडल को दी.
जोशों खरोश से अर्चना आक्का का नामांकन
धामणगांव रेलवे से हमारे संवाददाता पवन शर्मा ने समाचार दिया है कि, नगराध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से अर्चना अरूण अडसड-रोठे आक्का ने नामांकन बडे ही उत्साह और उमंग से एवं कार्यकर्ताओं की जयघोष के बीच दायर कर दिया. विधायक प्रताप अडसड उनके साथ डटे रहे. उसी प्रकार सैकडों समर्थकों ने भगवा ध्वज लहराते हुए और पार्टी तथा प्रत्याशी की जयकार के साथ रैली निकाली. तहसील कार्यालय सभागार पहुंची रैली ने समस्त धामणगांव का ध्यान खींचा.
विकास हेतु नामांकन
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रताप अडसड ने इस समय धामणगांव वासियों से आशीर्वाद की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि, यह नामांकन धामणगांव के विकास के ध्यास हेतु हैं. डॉ. अर्चना अडसड ने भी विजय का आत्मविश्वास व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि, धामणगांव के लोग विकास डगर पर आगे बढने के लिए पूरी तरह बीजेपी के साथ है.

Back to top button