‘समृध्दि’ पर व्यापारी से पौने पांच किलो सोना लूटा

व्यापारी पर चाकू से वार कर की गई लूटपाट

* वारदात में व्यापारी का ड्राईवर भी था शामिल
बुलढाणा/दि. 23 – जिले के मेहकर से होकर गुजरनेवाले समृध्दि महामार्ग पर एक बार फिर से लुटेरों ने कहर बरपाया और मुंबई की ओर जा रहे व्यापारी को चाकू मारते हुए उसके पास से करीब पौने पांच किलो सोना लूट लिया. इस वारदात में उक्त सराफा व्यवसायी के ड्राईवर सहित दूसरे वाहन में सवार होकर आए 4 से 5 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है. पता चला है कि, इस व्यापारी को उसके ही ड्राईवर ने धोखा दिया तथा समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर तय प्लान के मुताबिक बीच राह में बहाने से वाहन रोकते हुए ड्राईवर ने लूटपाट का शिकार हुए व्यापारी को लुटेरों के हवाले कर दिया, जिसके बाद दूसरे वाहन में सवार होकर आए लुटेरों ने उक्त व्यापारी से करीब पौन पांच किलो सोने के आभूषण लूट लिए. पश्चात ड्राईवर सहित अन्य सभी आरोपी दूसरे वाहन में सवार होकर मौके से भाग निकले. पोला त्यौहार की शाम को हुई इस घटना ने व्यापारियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है और महामार्ग की सुरक्षा पर फिर से सवाल खडे हो गए है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई के व्यापारी अनिल शेशमलजी जैन चौधरी खामगांव से मुंबई के लिए सोने के गहने लेकर एक इनोवा गाडी में निकले थे. यह घटना शाम करीब साढे सात बजे हुई. फरदापुर टोल नाका पार करने के बाद, गाडी के ड्राइवर ने अचानक पेट दर्द का बहाना बनाकर गाडी सडक किनारे रोक दी. गाडी रूकते ही, पीछे से आई एक चार पहिया गाडी से चार से पांच लुटेरे उतर आए. उन्होंने व्यापारी को चाकू दिखाकर उसकी आंखों में मिर्च पावडर फेंक दिया. इस समय व्यापारी के ड्राइवर ने ही अपनी कार में रखा सोने से भरा बैग उठाया व लुटेरों की गाडी में रख दिया. जिसके बाद कुछ ही सेंकड में लुटेरों ने अपनी गाडी स्टार्ट की और मालेगांव की तरफ तेजी से भाग निकले. इस समय उक्त व्यापारी का ड्राईवर भी दूसरी कार में सवार होकर उसका पौने पांच किलो सोना लेकर फरार हो गया.
इस घटना से हक्काबक्का हुए अनिल जैन ने तुरंत ही इसकी जानकारी मेहकर पुलिस थाने को दी. वारदात का पता चलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और लुटेरों का पीछा करना शुरु किया गया. साथ ही साथ अन्य पुलिस थानों को भी अलर्ट किया गया. जिसके चलते मालेगांव टोल नाका पर पातूर व अकोला पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई. लेकिन तब तक सभी लुटेरे अपने वाहन सहित मालेगांव के टोल नाका को पार करते हुए पातूर की ओर बढ चुके थे. जिनकी तलाश करने पर पातूर के जंगल में लुटेरों की कार लावारिश खडी दिखाई दी. जिसका सीधा मतलब निकाला गया कि, कार को जंगल में छोडकर सभी लुटेरे किसी अन्य वाहन के जरिए वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button