गणेश विसर्जन हेतु खाकी का इंतजाम

रेलवे ब्रिज बंद होने से विशेष नियोजन के निर्देश

* सीपी चावरिया द्वारा जानकारी और आवाहन
* ट्रॉली और विसर्जन स्थल पर बच्चों को न ले जाए
* वाहनों की होगी जांच, चालकों की भी फिटनेस आवश्यक
अमरावती /दि.1 – इस सप्ताह के अंत में होनेवाले गणेश विसर्जन हेतु शहर में अनेक स्थानों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा. उसी प्रकार यातायात का खास नियोजन किए जाने की जानकारी आयुक्त अरविंद चावरिया ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने जोर देकर बताया कि, राजकमल रेलवे ब्रिज बंद किए जाने से विसर्जन जुलूस का खास नियोजन करने के निर्देश थानेदारों को दिए गए हैं. उसी प्रकार सुरक्षा की दृष्टि के कुछ निर्बंध इस बार कडाई से लागू किए जाने की बात भी सीपी अरविंद चावरिया ने कही.
* सुरक्षा प्रबंध तगडे
सीपी चावरिया ने दोहराया कि, पुलिस सुरक्षा प्रबंध हमेशा की तरह तगडे रहेंगे. भरपूर अधिकारी और स्टॉफ तथा सहयोगी फोर्सेस तैनात रहेगी. सीपी चावरिया ने अमरावती मंडल के क्राइम रिपोर्टर शाहबाज खान से विशेष बातचीत में थोडीबहुत पाबंदियों की भी जानकारी दी.
* यह रहेगी पाबंदियां
सीपी चावरिया ने स्पष्ट कहा कि, गणपति मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उसी प्रकार विसर्जन दौरान होनेवाली दुर्घटनाओं को टालने के वास्ते बच्चों का ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होना और विसर्जन तालाबों पर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि, सभी वाहनों के कागजात देखे जाएंगे. उसी प्रकार विसर्जन जुलूस में शामिल प्रत्येक वाहन के चालक की फिटनेस भी पुलिस की जांच के दायरे में रहेगी. सीपी ने सुरक्षा लिहाज से बच्चों को पोखर, तालाबों, नदियों के तट पर न ले जाने का आवाहन भी गणेश मंडलों से किया. उन्होंने कहा कि, जिन्हें तैरना नहीं आता उन लोगों ने भी तटों पर जाने से परहेज करना चाहिए, उसी प्रकार जो अच्छै तैराक हैं वे ही तालाबों में गणपति विसर्जन के लिए जाए तो बेहतर रहेगा. पुलिस आयुक्त ने बताया कि, दुर्घटना से बचने के लिए भीडभाड नहीं होने दी जानी चाहिए. गणेश मंडलों को भी इस बात का ध्यान रखना होगा.

* सीपी ने किया अवलोकन
विसर्जन स्थलों का आज दोपहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपने मातहतों के साथ स्वयं अवलोकन किया और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए. क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इस बात के स्पष्ट निर्देश देने के साथ पुलिस आयुक्त ने वहां बैरिकेटिंग और भरपूर प्रकाश व्यवस्था करने कहा.

* मंडलों से यह अनुरोध
शहर पुलिस ने गणेश मंडलों से यातायात की समस्या न होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखने और अपने पासपडोस के मंडलों के साथ मिलकर विसर्जन जुलूस के समय का नियोजन करने का आवाहन किया. रेलवे ब्रिज पर यातायात बंद होने से सीमित मार्गो पर यातायात काफी बढा है. ऐसे में अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के समय व्यापक नियोजन, समय का ध्यान रखने की अपील खाकी ने की है.

Back to top button