एटीएस ने कामठी में पकडे दो संदिग्ध

पाकिस्तान से संबंध !

नागपुर/ दि. 13- आतंकवाद विरोधी दस्ते एटीएस ने शनिवार तडके कामठी में दो संदिग्ध को बंदी बनाया. उनसे कडी पूछताछ शुरू की गई है. कार्रवाई से यहां खलबली मची है. पाकिस्तान के कुछ लोगों से संपर्क करने की जानकारी पर एटीएस द्बारा कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई.
सूत्रों ने बताया कि जूनी कामठी पुलिस टीम को साथ लेकर एटीएस की नागपुर यूनिट ने आज बडे सबेरेे पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया. दोनों काफी दिनों से कामठी में रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव है. पाकिस्तान में रह रहे लोगों के साथ उक्त दोनों संपर्क में थे. ऐसी गोपनीय जानकारी एटीएस को मिलने के बाद दोनों को डिटेन किया गया और नागपुर कार्यालय लाया गया. ऑपरेशन सिंदूर के समय कपिल नगर थाना अंतर्गत एक महिला कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चली गई थी. वह भी समाज माध्यम से पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में आयी थी.

Back to top button