शादी से इंकार करने पर प्रेमिका पर कटर से हमला
प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वर्धा/ दि. 1– दो साल के प्रेमसंबंधों के बाद भी युवती द्बारा शादी से इंकार किए जाने से संतप्त हुए प्रेमी ने युवती काम कर रही थी तब अस्पताल परिसर में जाकर उस पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उस पर सावंगी अस्पताल में उपचार जारी है. इस प्रकरण में वर्धा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम भूगांव निवासी सौरभ रविन्द्र क्षीरसागर (28) हैं. यह घटना विठ्ठल मंदिर मार्ग के माकप जिला कार्यालय के पास घटित हुई. आरोपी द्बारा युवती पर हमला करते ही वहां मौजूद एक युवक ने संबंधित नर्स को बचा लिया. इस कारण अनर्थ टल गया. इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई है.
जख्मी युवती यह विठ्ठल मंदिर मार्ग के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. हमेशा की तरह वह सोमवार को दोपहर में वह काम पर थी तब आरोपी वहां पीडिता को मिलने के लिए पहुंचा. पीडिता और आरोपी अस्पताल के सामने बातचीत कर रहे थे. तब अचानक उसने तीष्ण हथियार से युवती पर हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना उसी परिसर में खडे एक युवक द्बारा देखते ही उसने युवती को बचाने के लिए दौड लगाई. पीडित युवती ने भी उसको बचाने के लिए माकपा के जिला कार्यालय का सहारा लिया. परिसर में नागरिकों की भीड बढते ही सिरफिरा युवक घटनास्थल से भाग गया. जख्मी युवती को परिसर के नागरिकों की सहायता से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उस पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सावंगी मेघे के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सावंगी अस्पताल में पुलिस ने जख्मी युवती का बयान दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





