परिचर प्रशिक्षण का हेमंत कालमेघ के हस्ते उद्घाटन

श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय

अमरावती/ दि. 13-श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष प्रशिक्षणार्थी हेतु परिचर प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्रीगणेश संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ के हस्ते प्राचार्य डॉ. विनय राउत की अध्यक्षता मेंं किया गया. मंच पर संयोजक प्रा. डॉ. वनीता काले, ग्रंथपाल डॉ. माधुरी देशमुख, डॉ. अंजली ठाकरे उपस्थित थे.
हेमंत कालमेघ ने कहा कि भाउसाहब देशमुख को चरित्र संपन्न अध्यापक की आस रही. अध्यापक के रूप में दायित्व का निर्वहन करते समय उन्हें आशावादी, अध्ययन परक, दृढ निश्चयी, सकारात्मक होना आवश्यक है. अध्यापकों को समय के साथ तकनीक का उपयोग करना चाहिए. संचालन डॉ. देशमुख ने किया. डॉ. किशोर क्षत्रीय, डॉ. वैशाली कडू, प्रा. शिल्पा येलणे, सुकेशनी घोडेस्वार, राजू जामनिक, सुनीता गावंंडे, प्रतीक वानखेडे, आयुष धनवटे और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button