अतुल पुरी को सुपारी बहादुरोें ने मारे थे करीब 27 घाव
सपासप चाकू चलाकर की गई थी हत्या

* अक्षय शिंपी की खोज में पुलिस पहुंची मुंबई
* डेढ वर्ष से चल रहा था अतुल को मारने का प्लान
अमरावती/दि. 29 – एक निजी महाविद्यालय में वरिष्ठ लिपीक के तौर पर काम करनेवाले अतुल पुरी की हत्या के पीछे उसका ही साला राहुल पुरी मुख्य मास्टर माईड रहने की बात स्पष्ट होते ही इस पुरे मामले का पदार्र्फाश हो गया है. जिसकेे जरिए यह पता चला है कि राहुल पुरी ने अपने जीजा अतुल पुरी को मौत के घाट उतारने के लिए अक्षय शिंपी को सुपारी दी थी. जो इस समय फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस का दल मुंबई कब जा पहुंच है. साथ ही यह जानकारी सामने आयी है कि हत्या की वारदात को अंजाम देते समय एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी ने अतुल पुरी पर करीब 27 बार सपासप चाकू चलाएं. जिससे बुरी तरह घायल होकर अतुल की मौत हो गई.
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी है कि, राहुल पुरी विगत डेढ वर्ष से अपने जीजा अतुल पुरी को कडा सबक सिखाने के प्रयास में था. करीब डेढ वर्ष पहले राहुल ने अपने दोस्त प्रशांत वर्हाडे को बताया था कि, उसकी बहन व भांजी को उसका जीजा अतुल पुरी काफी तकलिफे दिया करता है और वह अलग होने के लिए भी तैयार नहीं है. जिसके चलते राहुल पुरी ने अपने जीजा अतुल पुरी को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देने की योजना बनाई थी. जिसके बाद अतुल पुरी की हत्या के लिए भाडे के हत्यारों को लाया गया था. जिसके बाद विगत 22 अगस्त की सुबह भाडे के हत्यारों ने अतुल पुरी को उस समय घेरकर मौत के घाट उतारा, जब अतुल पुरी हमेशा की तरह सुबह के वक्त अपने घर से दुपहिया पर सवार होकर बडनेरा रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए निकले, जहां से उन्हें नांदुरा स्थित अपने महाविद्यालय में जाना था. ुलेकिन इससे पहले ही घात लगाकर बैठे हत्यारों ने उन्हें जुनीबस्ती बडनेरा के पास घेरा और चाकू से सपासप वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. पश्चात पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज सहित तकनीकी आधार पर जांच करते हुए एक-एक कर 8 आरोपियों को धर दबोचा. जिनसे की गई पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ. वहीं अब मुख्य मास्टरमाइंड राहुल पुरी के बेहद खासमखास अक्षय शिंपी की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.





