अमरावती मनपा के शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए
क्षितिज मंगल कार्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती / दि. 10 -अमरावती महानगरपालिका शिक्षा विभाग द्बारा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के मार्गदर्शन में विगत 9 सितंबर को क्षितिज मंगल कार्यालय में ‘शिक्षक दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अमरावती महानगरपालिका सन 2025- 26 के आदर्श विद्यालय पुरस्कार प्रदान किए गये.
मराठी माध्यम में मनपा उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय जेवड, उर्दू माध्यम में मनपा उर्दू उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 9 नूर नगर, आदर्श विद्यालय प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत मनपा मराठी विद्यालय क्रमांक 15 एसआरपीएफ कैम्प तथा मनपा उच्च प्राथमिक उर्दू विद्यालय ( कैम्प, टी. वी. अस्पताल के पास) को सम्मानित किया गया. आदर्श शिक्षक पुरस्करों में सावित्रीबाई फुले आदर्श पुरस्कार, चेतना बोंंडे (सहायक शिक्षिका, मराठी विद्यालय क्रमांक 14) आदर्श शिक्षक पुरस्कार, सीमा सहेर शेख अफजल, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आदर्श शिक्षक पुरस्कार, अझर उल्ला खान (मराठी कन्या विद्यालय क्रं. 3 बडनेरा), मेजर ध्यानचंद क्रीडा शिक्षक पुरस्कार, अनवर मुरसलीन (उर्दू विद्यालय क्रमांक 8) प्रोत्साहन उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार, नाजीमा तहसीम (उर्दू आई.एम.एस. विद्यालय) के साथ ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 80% से अधिक परिणाम देनेवाले 9 विद्यालयों का सत्कार तथा एन.एम.एम.एस. छात्रवृत्ति परीक्षा में 75% से अधिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक व शिक्षकों का भी सत्कार हुआ. साथ ही जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट वक्तृत्व प्रस्तुत किया उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में शिल्पा नाइक उपस्थित थी. प्रमुख अतिथि के रूप में मेघना वासनकर उपायुक्त, श्याम सुंदर देव मुख्य लेखा परीक्षक, दत्तात्रय फिस्के मुख्य लेखाधिकारी, अमित डोंगरे सिस्टम मैनेजर, नंदकिशोर तिखिले सहायक आयुक्त, सचिन बोन्द्रे पशु वैद्यकीय अधिकारी आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. प्रकाश मेश्राम शिक्षाधिकारी ने किया. संचालन प्रियंका हंबर्डे व प्रणाली ठाकरे ने किया. आभार प्रदर्शन पंकज कुमार सपकाल ने किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु लीना आकोलकर अधीक्षक, वहीद खान, योगेश पखाले, ज्योति बनसोड, जावेद खान विद्यालय निरीक्षक, प्रवीण ठाकरे क्रीडा निरीक्षक, योगेश राणे, संजय बेलसरे, निमामुद्दीन काजी, सुषमा दुधे, शुभांगी सुने, धीरज सावरकर, दीपाली थोरात, अतुल बोबडे, कैलाश कुलट, उज्वल जाधव, सोनिया पवार, भारती मालखेडे, पूनम कणेर, वैशाली सोलंके, विशाल वालचाले, गिरीश लाकडे ने विशेष परिश्रम किए.





