बच्चू कडू के प्रहार ने चिखलदरा में बदले राजनीतिक समीकरण
दो पूर्व नगराध्यक्षों व पांच पूर्व पार्षदों ने लिए प्रहार पार्टी में प्रवेश

* पूर्व विधायक पटेल के रणनीतिकार पूर्व पार्षद अन्वर हुसैन भी अब प्रहार में
* पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने सभी का प्रहार पार्टी में किया दिल खोलकर स्वागत
* चुनाव पश्चात पालिका पर प्रहार का झंडा फहराने का किया खुला ऐलान
चिखलदरा/दि.27 – पूर्व मंत्री बच्चू कडू एवं उनके नेतृत्ववाली प्रहार जनशक्ति पार्टी की वजह से अब चिखलदरा शहर में राजनीतिक समीकरण बडी तेजी के साथ बदलते नजर आ रहे है. क्योंकि गत रोज प्रहार पार्टी द्वारा चिखलदरा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रस्थापित राजनीतिज्ञों सहित नगर पालिका का आगामी चुनाव लडने के कई इच्छुकों ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश कर लिया है. जिसे अन्य राजनीतिक दलों के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है. साथ ही इन सभी का अपनी पार्टी में दिल खोलकर स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने खुला ऐलान कर दिया है कि, अब चिखलदरा नगर पालिका में आगामी चुनाव के बाद प्रहार पार्टी का झंडा ही फहराता दिखाई देगा.
बता दें कि, गत रोज प्रहार पार्टी में प्रवेश करनेवाले लोगों में सतीश गौर व गीताबाई जामकर जैसे दो पूर्व नगराध्यक्षों सहित पांच पूर्व नगरसेवकों का भी समावेश रहा. जिनमें अब तक क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के रणनीतिकार रहनेवाले पूर्व पार्षद अन्वर हुसैन भी शामिल है, जो अब पूर्व मंत्री बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी के लिए रणनीति बनाएंगे. इन प्रस्थापित राजनीतिज्ञों सहित आगामी चुनाव लडने के कई इच्छुकों द्वारा प्रहार पार्टी में प्रवेश कर लिए जाने के चलते चिखलदरा शहर में प्रहार पार्टी की ताकत अचानक ही कई गुना अधिक बढ गई है. जिसके चलते अन्य राजनीतिक दलों में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.
गत रोज प्रहार पार्टी में प्रवेश करनेवालों में पूर्व नगराध्यक्ष सतीश गौर व गीताबाई जामकर एवं पूर्व पार्षद अन्वर हुसैन सहित पूर्व पार्षद राजू भालेराव, कल्पना खांडे, पंस उपसभापति मुन्ना बेठेकर, टेंब्रूसोंडा के सरपंच शैलेंद्र गावंडे, विद्रोही संस्था के अध्यक्ष शुभम कछवाह, उपाध्यक्ष धर्मपाल गायकवाड, देवी पॉइंट व्यापारी संगठन फारुख अली के साथ ही रामकिसन कास्देकर, सचिन गोराले, दीपमाला चव्हाण, सोनम घोरे, मोहिनी महत्तम, पूजा तिवारी, वैष्णवी सिंधन, सारिका चौधरी, सुवर्णा चिखलकर, शबनम परवीन, मतीन खान, कुसूम गाडे, सविता शेकोकार, वर्षा काटोले असीयान सिराजुद्दीन शेख, दीपा श्रीवास, माया पतिंगे, माला जगदेव, सुषमा पलसपगार, गीता सावलकर, सुमन कास्देकर, पूनम लादे, माला लादे, प्रगति धुर्वे, जयमाला पाटोरकर, सुषमा बोरदे, प्रीति नाईक, शाहिस्ताबी मो. आसीफ, सायराबी मो. आसीफ, सुवर्णा पटेल, उज्वला पानझडे, सागर चव्हाण, सागर लादे, गौरव सोमवंशी, शुभम मिश्रा, प्रतिक रामधन, भूपेंद्र महत्तम, अंशू तायडे, रुद्र चव्हाण, अयान हुसैन, पवन मडवी, अभिषेक इंगोले, आयुष ठाकुर, कपील वानखडे, रोहित मनोहरे, आकाश मनोहरे, सागर मनोहरे, उदय चव्हाण, संकेत पारधी, ऋषिकेश घोंगडे, अमर दाभाडे, अंकुश डोंगरे, शेख सोहेल, रणवीर चव्हाण, शाहरुख मोहम्मद, शेख जाकीर, अमोल वानखडे, प्रवीण जाधव, सचिन गोडवे, प्रशांत बेलसरे, कालू बेठेकर, बाजीलाल ठाकरे, विनोद बचले, मुंगीलाल मोरे, राकेश साकोम, रामदास जामुनकर, सागर बेलसरे, गणेश तोटे, गोमा उमरकर, संजू तोटे, किसन अखंडे, अविनाश बेलसरे, किसन कास्देकर, नंदू बेलसरे, विश्राम दांडे, पतिराम कास्देकर, सज्जू बेलसरे, सुनील दांडे, सोनकलाल कास्देकर, सहदेव निकाले, भोला परते व गणेश बावने के साथ ही चिखलदरा, हातरु, टेंब्रूसोंडा, सालोन व चिखली जिप सर्कल से वास्ता रखनेवाले कई लोगों का समावेश रहा.
चिखलदरा शहर में प्रहार पार्टी की ताकत बढ जाने के चलते पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, यदि चिखलदरावासियों का प्रहार पार्टी को पूरा साथ मिलता है, तो पर्यटन के क्षेत्र में चिखलदरा का नाम राष्ट्रीय सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा और चिखलदरा में बन रहे स्कायवॉक के प्रलंबित काम को भी जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

* पूर्व नगराध्यक्ष सोमवंशी को बच्चू ने दी सांत्वना
हाल ही में चिखलदरा के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी की माताजी का देहांत हुआ था. ऐसे में चिखलदरा दौरे पर पहुंचते ही प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना दी. हालांकि इस मुलाकात के भी अब राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे है.





