शक्तीपीठ महामार्ग को बच्चू कडू का विरोध

आंदोलन कर रहे किसानों को दिया समर्थन

अमरावती/ दि.2 -शक्तीपीठ महामार्ग के लिए भूसंपादन को लेकर किसानों द्बारा आंदोेलन किया गया. इस आदोंलन का पूर्व विधायक बच्चू कडू ने समर्थन करते हुए शक्ती महामार्ग का विरोध जताया. बच्चू कडू ने कहा कि महामार्ग निर्माण के पूर्व सही मायनों में शक्तीपीठ का जागरण करें . किसानों व दुनियां को अनाज देनेवाली जमीन ही शक्तीपीठ है. इस खेत जमीन के लिए किसानों को न्याय का महामार्ग दिया जाना चाहिए.
किसानों ने 85 हजार करोड का महामार्ग नहीं मांगा वह उन पर थोपा न जाए. सरकार कर्जमाफी की ओर अनदेखी कर रही है और कई अडानियों की जेब भर रही है. भूमी स्वरूप रहनेवाले सही मायने में शक्तीपीठ का रक्षन करना जरूरी है. हमारा शक्तीपीठ महामार्ग को विरोध है. शक्तीपीठ महामार्ग का विरोध करनेवाली संगठनाओं को प्रहार का समर्थन है ऐसा पूर्व विधायक बच्चू कडू ने कहा. और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का व्यंगचित्र भी प्रसारित किया और कहा कि शक्तीपीठ महामार्ग की वजह से 12 जिलों के 363 गांव बाधित होगे.

Back to top button