दिगंबर जैन महासमिति के प्रांत उपाध्यक्ष पद पर बगत्रे नियुक्त

अमरावती/दि.23 – श्री दिम्बर जैन महासमिति यह दिगम्बर जैन समाज की समाजसेवी संस्था है. यह समिती संगठन, सहकार्य, सद्भावना यह उद्देश रखकर समाज के हित में अनेकानेक समाज हितपयोगी कार्य करने की दिशा देकर प्रेरणा देती है. यह संस्था जीवदया भाव से कार्य करती है. इस संस्था का कार्य अनेक वर्षों से करने वाले तथा इस कार्य करने की तत्परता, कुशलता देखकर महासमिती के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील पेंढारी व महामंत्री प्रशांत मानेकर ने प्रमोद बगत्रे जैन इनकी महाराष्ट्र प्रांत उपाध्यक्ष इस पद पर पत्र द्वारा नियुक्ती की है. अनेक वर्षों से इस संगठन जुडे प्रमोद बगत्रे आगे भी इस कार्यों बढाने का निरंतर सेवाभाव करते रहेंगे. इस नियुक्ति हेतु सकल दिगम्बर जैन समाज के विविध संस्था द्वारा अभिनंदन किया है.





