शहर में उत्साह के साथ निकली बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा
16 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों ने लिया सहभाग

मोर्शी /दि.11 – शहर में सार्वजनिक गणेश विसर्जन 10 सितंबर को उत्साह और शांती के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा में हर्षोल्लास के साथ 16 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलो ने सहभाग लिया.
सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा बाप्पा को बिदाई देेने विसर्जन शोभाशात्रा के लिए गोंदिया, सिंहोर, तुमसर, यवतमाल, अमरावती और अन्य स्थानों से ढोल -ताशे, बैंजो, डिजे आदि वाद्य पथक बुलाए गए थें. सभी गणेश मंडलो ने अनुशासित और शांती पूर्ण तरीके से विसर्जन शोभायात्रा में निश्चित कि गई. ध्वनी के साथ वाद्य पथकों के निनांद मेंं झुमते हुए बाप्पा कों बिदाई दी. बाप्पा के विसर्जन कि शोभायात्रा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले पेठपुरा परिसर के मित्र गणेश मंडल, शिवभक्त गणेश मंडल, समता गणेश मंडल, नवयुवक गणेश मंडल की विसर्जन शोभायात्रा जामा मस्जिद से होते हुए गुजरी बाजार पहुंची.
उसके बाद गेडामपुरा के वामनबाबा गणेश मंडल, दोस्ताना गणेश मंडल, मालीपुरा के सूर्योदय गणेश मंडल, अभिमन्यु गणेश मंडल, सावता गणेश मंडल, नागबाबा गणेश मंडल, नवहिंद गणेश मंडल, श्रीकृष्ण गणेश मंडल, जयहिंद गणेंश मंडल, प्रभात गणेश मंडल सहित 16 गणेश मंडलों की विसर्जन शोभायात्रा श्रीगणेश का जयघोष करते हुए रात 9.30 बजें गांधी चौक, मुख्य बाजार और जयस्तंभ चौक पहुंची. यहां सभी मंडलों ने अपने अपने वाद्य यंत्र बंद कर दिए. और यहां से श्रीक्षेत्र सालबर्डी व मांडु नदी के तट पर गणेश विसर्जन के लिए रात 10 बजें पहुंचे.
शहर के सभी गणेशोत्सव मंडलों ने बाहर गांव से आए लोंगोे के लिए भोजन और नाश्तें की व्यवस्था की थी. विसर्जन शोभायात्रा के दौरान नागरिकोे के लिए जगह-जगह पर पेजजल और चाय नाश्तें की भी व्यवस्था की गई थी. गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में व थानेदार राहुल आठवले के नेतृत्व में तिवसा, वरूड, शिरखेड, माहुली जंहगीर, अमरावती जिला यातायात पुलिस, पुलिस मुख्यालय के अधिकारी व पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड जवान, आरसीपी पथक, दंगा नियंत्रक पथक तैनात किए गए थें. विजर्सन के दौरान किसी प्रकार की अनुचित घटना नहीं हुई. गणपति विसर्जन शांती के साथ संपन्न हुआ.





