बेलोरा हवाई अड्डे को संत कंवररामजी का नाम दिया जाए
भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दीपक दौलतानी की मांग

अमरावती/ दि. 19– अमर शहीद महान संत कंवरराम का नाम अमरावती के बेलोरा हवाई अड्डे को दिया जाए, ऐसी मांग परतवाडा शहर के जाने माने समाजसेवक और भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दौलतानी ने की है.
उल्लेखनीय है कि अमर शहीद महान संत कंवरराम का विश्वस्तरीय भव्य दिव्य संत कंवर राम धाम, अमरावती में बनाया जा रहा है. जो पूरे विश्व में रहनेवाले सिंधी समाज के साथ -साथ हर समाज के लोगों के लिए श्रध्दास्थान है. क्योंकि संत कंवरराम जी के अनुयायी विश्व के कोने- कोने में मिल जायेंगे. अमरावती में बनने जा रहे संत कंवर राम धाम के दर्शन के लिए देश- विदेश से भी भक्तों का आना जाना अभी से ही शुरू हो गया है और पूरा बनने के बाद तो भक्तों का 12 महीने यहां मेला लगा रहेगा. जिसमें कई भक्त इस विमान से आयेंगे. यह कहना तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भविष्य में अमरावती को भी संत कंवरराम के नाम से जाना जाएगा.
कंवर राम धाम अमरावती का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बनेगा. यह स्थान सिंधी समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. अमरावती में सिंधी समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और संत कंवरराम नगर, कृष्णानगर ओर सिंधु नगर जैसे इलाकों में सिंधी परिवारों की बहुतायत है. सिंधी समाज ने हमेशा देश की प्रगति और उत्थान में बढचढकर हिस्सा लिया है. आज देश के विकास में सिंधी समाज का बहुत महत्वपूर्ण हाथ है. व्यापार जगत में आज सिंधी समाज अग्रस्थान पर और किसी से भी सिंधी समाज का कोई बैर नहीं. हर समाज के साथ मिलजुलकर रहनेवाले और सभी को एकता और अखंडता के साथ शांति का संदेश देनेवाले संत कंवररामजी का नाम बेलोरा हवाई अड्डे को दिया जाए, ऐसी मांग अब जोर पकडने लगी है. हवाई अड्डे से सबसे ज्यादा सफर करनेवाले सिंधी व्यापारी भी है और उनकी भावनाओं का आदर करते हुए सरकार इस मांग पर गौर फरमाये, ऐसी गुजारिश उन्होंने की है.





