गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में भाई अमनदीप सिंह का स्वागत

विशेष कीर्तन समागम का आयोजन

अमरावती/दि.31-गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आज 31 मई रात और 1 जून सुबह और शाम एक विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रसिद्ध रागी भाई अमनदीप सिंह जी, (इंदौर वाले) अपनी गुरबाणी कीर्तन करके मधुर शबदों से निहाल करेंगे. इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा भाई अमनदीप सिंह जी हार्दिक स्वागत किया गया. प्रबंधक कमेटी ने जानकारी दी कि ऐसे प्रोग्राम कीर्तन दीवान आयोजनों से संगत को गुरु घर से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है और गुरबाणी का अमृत जीवन में अपनाने का सन्देश भी मिलता है. इस समय गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरजोत सिंह जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र सिंह (बिट्टू वीरजी) सलूजा, सचिव डॉ. निक्कू खालसा, कोषाध्यक्ष रतनदीप सिंघ (सोनू) बग्गा, राजेंद्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, दिलीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, हरविंदर सिंघ राजपूत, हेमेंद्र सिंघ पोपली, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेरई, गिरीश सिंघ सवाल, राजेंद्र सिंघ (राज) छाबड़ा, नमनदीप सिंघ सलूजा उपस्थित थे.

Back to top button